भोजपुरी सिनेमा जगत के गायक नीलकमल सिंह का हर गाने को लोगो ने किया है बेहद पसंद ,रिलीज़ होते ही इनके गाने हो जाते है तेजी से वायरल। आज एक बार फिर से उनके एक वीडियो सांग ने पुरे यूट्यूब पर धमाल मचा रही है जिसे देख लोग तारीफ करते नजर जा रहे है और कमेंट के जरिये ढेरो शुभकामनाये भी दे रहे है। जी हाँ नीलकमल सिंह का वीडियो सांग Laika Khelai Ki Tahara Ke ने यूट्यूब पर काफी चर्चा में है जिसे यूट्यूब के CIC Pictures के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज़ किया गया है और गाना रिलीज़ होते ही पूरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताते चले की नीलकमल सिंह के इस गाने को अब तक लाखो का व्यूज मिल चूका है। इसकी व्यूज को देखा जाए तो अब तक इस गाने 7 करोड़ 05 लाख 57 हजार 132 व्यूज मिल चुके और व्यूज का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
गाने की लोकप्रियता भी काफी तेजी से बढ़ रही है लोगो ने अपना ढेरो प्यार इस गाने को दिया है। गाने को अपने मधुर आवाज से सजाया है नीलकमल सिंह ने और गाने के बोल लिखे है अरुण बिहारी ने। गाने में म्यूजिक का काम आशीष वर्मा ने और गाने के वीडियो एडिटर है पवन पाल। गाना सुनने में बेहद ही कर्णप्रिय है। गाने का वीडियो रोमांस से भरा है और बेहद ही रोमांटिक तरीके से तैयार किया गया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2LfxEjg
0 comments: