भोजपुरी दर्शक जिनका इस lockdown में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन्होंने अपने फैंस के लिए फेसबुक पर लाइव आकर अपना सन्देश सुनाया। जी हाँ निरहुआ ने facebook पर लाइव आकर अपने दर्शको के डमांड पर बहुत से गाने गाए और अपनी अपकमिंग फिल्मो के बारे में भी चर्चे किये। उन्होंने फैंस के डिमांड पर पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव ,रितेश पांडेय आदि का गाना गाया और लोगो का भरपूर मनोरंजन करवाया। साथ ही उन्होंने अपने फिल्मो के लेकर बताया की वे बहुत जल्द इन परिस्थियों को लेकर फिल्म बनाएंगे जो की बेहद ही अलग तरह की फिल्म होगी। मीडिया की खबर माने तो उन्होंने अपनी इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी बताया उन्होंने कहा की वे इस फिल्म में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का रोल प्ले करेंगे। उन्होंने लाइव में ये भी बताया की जल्द ही वे बहुत से फिल्मो की शूटिंग करने वाले है और समय समय पर लोगो का भरपूर मनोरंजन करते रहेंगे। ऐसे में उम्मीद किया जा रहा है की भोजपुरी इंडस्ट्री एक बार फिर से इस lockdown के बाद खड़ा होने के लिए तैयार है। उन्होंने अपने लाइव के जरिए लोगो को इस lockdown का पालन करने का भी अपील किये और घर में रह कर कोरोना वॉरियर्स की सहायता करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अगर आप कही किसी काम से बाहर जाते है तो वहाँ भी lockdown का पालन करते हुए social distancing बनाये रखे। घर पर रहे सुरक्षित रहे
from Bhojpuri XP https://ift.tt/35QtmbS
0 comments: