Green Limes Film And Entertainment और Mitron Productions Pvt Ltd ने आज एक बड़ी भोजपुरी फ़िल्म का announcement किया है जिसका नाम ” सपना ” है ! इस फ़िल्म के निर्माता रचित शर्मा , और निर्देशक बिभांशु तिवारी है ! इस फ़िल्म को गीत और संगीत से सजाएँगे छोटे बाबा ( बसही ) !
बात करे अब कलाकारों की तो मुख्य भूमिका मे Actor Raghav Nayyar , Actress Priyanshu Singh जी है और बाक़ी कलाकारों का चयन अभी जारी है ! फ़िल्म के music का काम चालु हो गया है ! निर्माता रचित शर्मा ने बताया की इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश मे जल्द ही शुरू की जाएगी ! वो अपनी इस फ़िल्म को लेके बहुत ही उत्साहित है ! इस फ़िल्म के लेखक – बिभांशु तिवारी और चाँद अख़्तर है, एसोसीएट डायरेक्टेर सुब्रत गौतम और प्रोजेक्ट मैनेजर हरीओम् सरन गुप्ता है !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3ejngEk
0 comments: