उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 2971 नए कोरोनावायरस संक्रमितों की पहचान की गई। तो वही 2191 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के लिए मृतकों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बन गई है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63742 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1389 हो गयी। जबकि उत्तर प्रदेश में अबतक 39903 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
लखनऊ में सर्वाधिक 431 नए मरीजों की पहचान हुई । वहीं गौतम बुद्धा नगर में 83, गाजियाबाद में 100, कानपुर में 173, मेरठ में 44, वाराणसी में 165, झांसी में 47, आगरा में 18, प्रयागराज में 82, गोरखपुर में 94, जौनपुर में 61, बरैली में 37, मुरादाबाद में 49, बलिया में 174, अलीगढ में 42, ग़ाज़ीपुर में 47 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
Uttar pradesh, up Coronavirus Updates, Corona Cases Lockdown Updates, Coronavirus uttar Pradesh Updates, Coronavirus up Updates
from Bhojpuri XP https://ift.tt/39uD0lX
0 comments: