भोजयरी सिनेमा के मशहूर खलनायक पप्पू यादव ने अपनी नई फिल्म ‘वंश ‘ की डबिंग पूरी कर ली है । आप को बता दें कि वंश में गौरव झा, ऋतु सिंह, अवधेश मिश्रा के अलावा पप्पू यादव खलनायक की भूमिका में हैं। फ़िल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद ने किया है। भोजपुरी फ़िल्म वंश की डबिंग मुंबई के एक नामचीन स्टूडियो में चल रही है । फिलहाल पप्पू यादव इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं । रवि किशन, निरहुआ और खेसारी लाल यादव जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ कई फिल्में कर चुके पप्पू यादव गौरव झा के साथ काम को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं कि गौरव में टैलेन्ट की कोई कमी नही है । उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा । वही फ़िल्म के बाकी कलाकारों की भी पप्पू यादव ने काफी तरीफ की । उन्होंने कहा कि वंश को जब दर्शकों के बीच लाया जाएगा तब फैन्स के प्यार और आशीर्वाद पूरी टीम को ज़रूर मिलेगा । वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हालात को लेकर भी भोजपुरिया खलनायक ने दुख जताया और कहा कि लॉक डाउन के बाद छोटे कलाकारों और सपोर्ट टीम के हालात बद से बदतर हो रहे हैं । सरकार को उनकी भी सुध लेनी चाहिए ताकि एक बार फिर सिनेमा का सफेद परदा कलाकरों से गुलज़ार हो सके। आने वाली फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से पहले कई फिल्में फाइनल हुई थीं जिन पर काम शुरू होने जा रहा है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3388uNZ
0 comments: