बिहार में कोरोनावायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में रविवार को 2605 नए कोरोनावायरस संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 25 जुलाईं को 1294 और 24 जुलाईं व इसके पूर्व के 1311 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38919 और मृतकों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी। जबकि राज्य में अबतक 24,550 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्यों में 24 घंटे में नये कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या
पटना में दो दिनों में सर्वाधिक 620 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं अरारिआ में 21, अरवल में 33, औरंगाबाद में 48, बांका में 38, बेगूसराय में 64, भागलपुर में 71, भोजपुर में 102, बक्सर में 52, दरभंगा में 51, पूर्वी चंपारण में 20, गया में 112, गोपालगंज में 40, जमुई में 93, जहानाबाद में 49, खगड़िया में 17, किशनगंज में 51, लखीसराय में 57, मधेपुरा में 16, मुंगेर में 42, मुजफ्फरपुर में 123, नालंदा में 105, नवादा में 60, पुर्णिया में 54, रोहतास में 94, सहरसा में 55, शेखपुरा में 23, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 16, सीवान में 45, वैशाली में 74, पश्चिमी चंपारण में 38 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
24 घंटे में Coronavirus के आए करीब 48,479 नए मामले, देश में कोरोना संक्रमितों संक्रमितों से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 32,096
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2WXoBtG
0 comments: