देसी ब्वॉय यूट्यूब किंग समर सिंह का फुल टू धमाल रोपनी गीत कइली रोपनिया निहुर निहुर को मात्र एक ही दिन में दो मिलियन व्यूज मिले हैं। यह गाना काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस गाने के वीडियो में बारह साल के एक्टर एक्ट्रेस शुभम जैकर व खुशबू गाजीपुरी ने बहुत ही काबिले तारीफ डांस किया है, जोकि मन मोह लेते हैं। यह गाना सुनने में जितना मधुर लगता है, उतना ही इस गाने को वीडियो देखते ही बनता है। अपनी खांटी भोजपुरिया अंदाज में समर सिंह ने यह गीत गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। फीमेल स्वर में उनका साथ दी हैं सिंगर कविता यादव ने। गीतकार आलोक यादव के लिखे इस गीत को संगीत से सजाया है संगीतकार एडीआर आनंद ने। रिकॉर्डिंग रतन बाबा, परिकल्पना कैलास जी, मेकअप रतन राजा ने किया है। वीडियो डायरेक्टर व एडीटर आशीष नायक गाजीपुरी हैं। डिजिटल मैनेजर विक्की यादव हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3fUHjK0
0 comments: