भोजपुरी सिनेमा दुनियां में गायकी के सिरमौर व सुपरस्टार Pawan Singh का वीडियो सांग Mitha Mitha Bathe Kamariya को यूट्यूब पर 80 मिलियन से अधिक व्यूज मिला है। यानि पवन सिंह को Eighty मिलियन का प्यार मिला है। यह गाना यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और सिनेतारिका डिम्पल सिंह ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को सोशल मीडिया में ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने प्रस्तुत मीठा मीठा बथे कमरिया गाने को अपनी मधुर शैली में कर्णप्रिय स्वर में पवन सिंह ने गाकर संगीतप्रेमियों का मन मोह लिया है। पवन सिंह का यह गाना जितनी बार सुनिए हर बार काफी अच्छा लगता है। इस गाने पर सोशल मीडिया के अलग-अलग कई प्लेटफार्म पर पवन सिंह के फैंस काफी वीडियो भी बना रहे हैं। इससे लगता है कि यह गाना वाकई हर किसी को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने। परिकल्पना दीपक सिंह का है। रिकॉर्डिस्ट पप्पी जी जगन्नाथ स्टूडियो आरा हैं। आशीर्वाद माता पिता, अजीत सिंह जोकरही का है।
लोगो ने अब तक कई सारे video बना कर social media के अलग अलग platteform snack video,roposo,moj,snapchat पर तेजी से viral किया जा रहा है।
ऐसे में अगर आप भी इस गाने को बेहद Miss कर रहे है तो जल्दी से लिंक को Click करे और गाने में पवन सिंह और डिम्पल सिंह का मीठा मीठा बथे कमरिया स्वाद का मज़ा लीजिए। और कोरोना से डरे नहीं बल्कि उससे लड़े और Social Distancing का पालन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे। और हमारे पेज को ज्यादा से ज्यादा लाइक करे और Follow करे और जुड़े रहे Bhojpuri के हर नए पुराने Update के साथ। Bhojpuri Xp द्वारा जनहित में जारी ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3gp7xUc
0 comments: