भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक समर सिंह दिल से बेहद नेकदिल व संवेदनशील इंसान हैं। उनका करुण हृदय इन दिनों काफी आहत है जम्मू कश्मीर में वीर शहीद जिलाजीत यादव की शहादत से। विदित है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में जौनपुर के वीर सिपाही जिलाजीत यादव शहीद हो गये। जौनपुर, उत्तर प्रदेश के लाल, भारत माँ का वीर सपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होकर समर सिंह ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद जिलाजीत यादव के परिवार वालों से अपनी संवेदना व्यक्त की और यथासंभव मदद करने की बात भी कही। समर सिंह ने कहा कि हम उनके कर्जदार हैं। उन्होंने भारत माता के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। वे हमेशा हमारे दिल में अमर रहेंगे। उन्हें हम शत शत नमन करते हैं। समर ने आतंकवादियों के पोषक देश पाकिस्तान को खरी-खोटी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से वीर शहीद जिलाजीत यादव की शहादत का हिसाब हमारे सैनिक जरूर लेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3kP6lgb
0 comments: