Indian Railway ने छठ पूजा को लेकर किया बहुत ही बड़ा ऐलान दे दी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति। अब लोगो को नहीं करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना। Indian Railway के Chief Minister ने लोगो की सुविधा को ध्यान में रखे हुए एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन करने की अनुमति दे दी है। जैसा की आप सभी जानते ही है की इन दिनों corona के कारण हुए lockdown की वजह से देश के सभी सार्वजनिक स्थानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया था चाहे हो Train हो या Metro ,Plain हो या bus सभी का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही स्थिति में कुछ सुधार हुई है वैसे ही सभी चीज़ो का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।
अगर हम बात करे Train की तो जहां Lockdown में केवल प्रवासियो के लिए special श्रमिक train चलाई जा रही थी तो वही अब 30 एक Special ट्रेनें उसके बाद 200 Special ट्रेनों के परिचालन की अनुमति प्रदान की गयी थी लेकिन अब देश के पवित्र पर्व छठ को देखते हुए Indian Railway एक बार फिर से 80 Special ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी है। ये Special ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगे।
इन ट्रेनों का परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के CPRO Rajesh Kumar ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर ही किया जाएगा। उन्होंने ये कहा है की इन ट्रेनों में आरक्षित के अलावा और कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन में यात्रा करने वाले Passengers को Covid के मापदंड को मानते हुए Social Distancing का भी पालन करना होगा और साथ ही पास में Sanitizer और Mask पहनना अनिवार्य होगा।
तो अगर आप भी इस पावन मौके पर घर जाना चाह रहे है तो जल्दी से निचे दिए Train की List देखे और अपनी Seat Reserve करे।
02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल
02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
05626/05625 अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2FeZg8E
0 comments: