प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों का क्या… जब प्यार मोहब्बत की बातें होती हैं तो इस तरह की चर्चाएं आम हो जाते हैं और जेहन में प्यार मोहब्बत को लेकर कई सारे ख्याली पुलाव पकने लगते हैं। मानव जीवन की दिनचर्या में मनोरंजन का एक अलग महत्वपूर्ण स्थान है। हास-परिहास, विनोद से मन के तनाव छूमंतर हो जाते हैं और यही वजह है कि लोगों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत से भरपूर फिल्म का भी निर्माण किया जाता है। चूंकि जिन्दगी का एक अहम हिस्सा प्यार मोहब्बत भी है, इसलिए प्यार मोहब्बत को ध्यान में रखकर रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘रूप मेरे प्यार का’ का शुभारंभ किया गया है। केंद्रीय भूमिका में यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और गुरु दूबे हैं। फिल्म के निर्माता गिरीश्वर कुमार दूबे हैं। सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। फिल्म के निर्देशक व डीओपी दिलीप जान हैं। लेखक संजय महतो हैं। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, अनुज तिवारी हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, निर्मल विवेक भोजपुरिया हैं। इस फिल्म में छायांकन जोगिंदर सिंह हूंडल, मारधाड़ हीरा यादव, कला सिकंदर विश्वकर्मा, स्टील कैमरा शेखर वर्मा गांधी, गन इफेक्ट दिलीप मिश्रा, कैमरा जगन प्रधान का है। एच ओ पी निखिल जायसवाल, ड्रेस मैन इम्तियाज अली हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज टाइगर, हीरा यादव, पवन यादव, डॉक्टर एस डी गौतम, अयाज खान, डॉ बी एम राय, मालती चौधरी, ललिता पंडित, विकास पांडेय, शुभम पांडेय, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, निखिल जायसवाल, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, रागिनी यादव, ओजस दूबे, तेजस दूबे, नीरज महतो, निखिल सागर, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया मन्नू मलिक आदि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3k1P7v2
0 comments: