भोजपुरी यूट्यूब के समर सिंह के कमलो द्वारा BFA म्यूजिक कंपनी का लांच किया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित भारत फ़िल्म एकडेमी के ऑफिस में बड़े पैमाने इस म्यूजिक का लांचिंग किया गया। जहा तक हम बात की भारत फ़िल्म एकडेमी की लखनऊ के ऐसे उच्च कोटी की संस्था है। जिसमें जो कलाकारों को आगे बढ़ाने की ट्रेनिंग व परिक्षण करती है। इस संस्था के डाइरेक्टर अरुण सिंह व प्रमिली सिंह मीडिया बधुओं से बातचीत में बताया कि इंडियन फ़िल्म एकेडमी एक ऐसा माध्यम है जिसमें छात्र फिल्म/टीवी सीरियल में किए जा रहे हैं अभिनय को बारीकी से सीख सकते हैं| इस एकेडमी की सबसे खास बात यह है कि यहां पर छात्रों को प्रवेश लेने के लिए उनकी पढ़ाई की किसी भी सीमा का निर्धारण नहीं किया गया बस उनको पढ़ना और लिखना आता हो| इस एकेडमी में हिंदी के साथ साथ भोजपुरी भाषा के लिए भी काम किया जाता है|
इस एकेडमी में शिक्षक – शिक्षण के लिए हिंदी और भोजपुरी भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं,इसलिए छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं परंतु अंग्रेजी और मराठी दोनों भाषाओं को यहां सिखाया जाता है|इस एकेडमी में छात्रों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है| इस एकेडमी में छात्रों को अभिनय की बारीकियां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे एक्टर और निर्देशकों द्वारा ही दी जाती है | अतः इस एकेडमी में पढ़ने वाले छात्रों को उनके द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्मों में काम मिलने की शत-प्रतिशत गारंटी रहती है |अर्थात इस एकेडमी में से जो भी छात्र अपने कोर्स को पूर्ण करते हैं उनको इंडस्ट्री में काम करना बहुत आसान हो जाता है| अगर आप फिल्मों और सीरियल्स में अभिनय करना चाहते हैं तो इंडियन फिल्म एकेडमी आपके लिए उस जहाज की तरह है जो लंबे सफर में आपको आपके किनारे तक पहुंचाने में आपकी मदद करते है |तथा इंडियन फिल्म एकेडमी ने आज की बी एफ.म्यूजिक कंपनी लाँच हुआ और भोजपुरी यूट्यूब किंग जो समर सिंह के हाथों से और उनके गाने ले ली जवनिया एयर से ऑपेनिग किया गया।,क्योंकि समर जी ने भोजपुरी गाने को एक अलग दौर ल दिये है। इसलिये बहुत सौभाग्य की ही हम उनके साथ काम कर रहे। और आगे भी करते रहेगे।।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2QLujLB
0 comments: