प्रियदर्शनम फिल्म्स इन एसोसिएशन विथ रजनीश फिलम्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘एक छैला 6 लैला’ की शूटिंग आज पूरी हो गई। फाइनल शॉट के पैक अप के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी होने के मौके पर फिल्म के निर्माता प्रियेन्द्र सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए सबों का आभार जताया और कहा कि हमने एक शानदार इंटरटेनिंग फिल्म की शूट पूरी कर ली। जल्द ही फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में होगी। इसके बाद जब देश में सिनेमाघर पूरी तरह से खुलेंगे, तब हम इसे थियेटरों में रिलीज कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करेगी। फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है।
वहीं, निर्देशक व लेखक रजनीश त्यागी ने बताया कि फिल्म ‘एक छैला 6 लैला’ मजबूत पटकथा और कसी हुई कहानी वाली फिल्म है। जिसकी शूटिंग के दौरान सबों ने अपना बेस्ट दिया। सेट पर कई ऐसे भी मौके आये, जो सबों के लिए यादगार होने वाले हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो हम दर्शकों को हेल्दी इंटरटेंमेंट वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्माता प्रियेन्द्र सिंह का बेहतरीन साथ मिला, जिस वजह से कोरोना काल से उबर रहे समय में हमने आसानी से फिल्म की शूटिंग पूरे एहतियात के साथ पूरी की है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘एक छैला 6 लैला’ में सोनालिका प्रसाद और राजीव सिंह के साथ जोया खान, ज्योति यादव, शिवानी यादव, अल्का, अन्नू पांडेय, रिंकू यादव, त्याग राज शेखावत, विकास वैभव, प्रमोद राणा, विनोद, आर के शर्मा, उमेश सिंह और बृजेश त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। गीत झूलन झील ऊर्फ जे जे, संगीत मधुकर आनंद, एडिटर अरविन्द त्यागी, और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कैमरा राकेश तिवारी, एक्शन हीरा यादव, आर्ट श्याम लाल कहार, कोरियोग्राफर मयंक श्रीवास्तव और ई पी अमित वालिया हैं।
The post एक छैला 6 लैला- New Upcoming Film एक छैला 6 लैला की Shooting हुआ Complete ,जल्द होगा Release first appeared on Bhojpuri XP.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3owkukp
0 comments: