भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बुलंदी पर लाने के लिए आगे आई चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट बैनर के तले एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। भव्य पैमाने पर उम्दा फिल्म बनाने के क्रम में अभी हाल ही में चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर चन्द्रेश मेहता ने भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ को दो फिल्म के अनुबंधित किया है। उन दोनों फिल्मों में निरहुआ काफी अलग अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। साथ ही यश कुमार को भी दो फिल्मों के लिए अनुबंधित किया है। उन चार फिल्मों के अलावा दो और भोजपुरी फिल्म हैलो पापा तथा मेंरे पापा की शादी में जरूर आना में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां होंगी। इन दोनों फिल्मों के निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं। जिसकी शूटिंग 5 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के कई खुबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी। कुल मिलाकर चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट बैनर तले 6 बड़ी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा रही है। उन फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा।
गौरतलब है कि चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पिछले चार वर्षों से लेंस और सिने इक्विपमेंट के रेंट हाउस तथा फिल्मों में बतौर प्रजेंटर के रूप में तेजी से उभरी है। जिससे बहुत सी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया गया। इस वर्ष के प्रारंभ में जिन फिल्मों में वह बतौर प्रेजेंटर कंपनी जुड़ी है, उनमें प्रदीप आर पांडेय चिन्टू और काजल राघवानी की फिल्म दोस्ताना, प्रेम सिंह की फिल्म आरज़ू और यश कुमार की फिल्म दामाद जी किराए पर हैं, राकेश मिश्रा की तेवर शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष 2020 के शुरूआत में ही चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट कंपनी ने अपना प्रोडक्टशन आरंभ किया। जिसके अन्तर्गत भोजपुरी फिल्म गौतम गोविंदा का निर्माण किया है। जिसका पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और सेंसर का कार्य चालू है। इस फिल्म में गौरव झा, गुंजन सिंह समीरा शेख मुख्य कलाकार हैं। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा हैं।
गौरतलब है कि जिस तरह इस कंपनी की तेजी से फिल्म निर्माण के कार्य में प्रगति हो रही है, वह चर्चा का विषय है। इस बैनर तले दर्शकों को फुल इंटरटेनिंग फिल्में देखने को मिलेगी। चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर चन्द्रेश मेहता ने बताया कि मेरा उद्देश्य है भोजपुरी सिनेमा के स्तर को बढ़ाना ताकि बेहतरीन फिल्मों का निर्माण हो और भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊंचा उठे।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/30uT7Nc
0 comments: