भोजपुरी सुपर स्टार यश कुमार और पूनम दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘पारो’ की शूटिंग समाप्त होने के बाद फिल्म के निर्माता अपनी नई फिल्म ‘लाट साहब’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘लाट साहब’ के लिए युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को साइन किया है। दोनों फिल्म में अलग और अपने तरीके की है। इसका दावा भी उपेंद्र गिरि करते हैं और कहते हैं कि फिल्म ‘पारो’ और फिल्म ‘लाट साहब’ दोनों कमाल की फिल्म है। हमें दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म के निर्देशक नीलमणि सिंह हैं, जो इससे पहले पारो को डायरेक्टर कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ‘पारो’ की सफलतापूर्वक शूटिंग के बाद फिल्म की पूरी कास्ट वापस लौट चुकी है। सभी फिल्म को लेकर काफी आशान्वित हैं। यह फिल्म अब पोस्ट प्रोडक्शन में जायेगी। इसमें यश कुमार और पूनम दुबे की केमेस्ट्री इतनी आला है कि दर्शक देख कर दंग रह जायेंगे। वहीं अब हम एक और शानदार और नये कंसेप्ट वाली फिल्म ‘लाट साहब’ लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरू करेंगे। फिलहाल इस फिल्म की कहानी पर अभी काम चल रहा है। साथ – साथ हम कास्टिंग पर भी काम कर रहे हैं। हमारी इस फिल्म की पहली कास्ट चिंटू हैं, जो हमारे फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं। बांकी कलाकारों की घोषणा भी हम जल्द ही करने वाले हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
The post Film Producer Upendra Giri अपनी नई फिल्म ‘लाट साहब’ को लेकर नजर आ रहे है बेहद Excited first appeared on Bhojpuri XP.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3e1kvYT
0 comments: