भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक गोलू राजा को बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान गोली लग गई गोलू राजा यूपी के बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान किसी ने अंधाधुंध फायरिंग हवाई की उसमें गोली राजा को हल्का दाहिने बांह में चोट लग गई मिली सूचना के अनुसार गोलू अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है इस तरह की खटना से गोलू राजा का पूरा परिवार सदमे में है और चिंतित है और गोलू राजा के फैंस को जानकारी जैसे मिली उन्होंने दुआ करनी शुरू कर दी कि जल्द से जल्द गोलू ठीक हो और फिर से अपनी गायकी का जलवा दिखाए
आपको बता गोलू भोजपुरी के कई सुपर हिट गाने गा चुके है जैसे कि ओठवा के लालिया , अमवा लगवाला पिया हो,
भतारू से पहिले हमार रहलू इस तरह के कई सुपर हिट गाने गोलू दे चुके है और हाल्ली में उनकी पहली भोजपुरी फिल्म पृथ्वीराज रिलीज हुई है जिसे भोजपुरी मुसिक कंपनी टीम फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इसी महीने रिलीज किया गया है
The post Golu Raja को लगी बलिया में गोली, हालत में सुधार first appeared on Bhojpuri XP.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/34twXxl
0 comments: