अजय पांडेय एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म प्रोडक्शन नम्बर 1 का अनाउंसमेंट मुंबई में कर दिया गया, जिसके लिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को साइन किया गया। इसके अलावा फिल्म निर्देशक पराग पाटिल को भी इस फ़िल्म के लिए साइन किया गया है, जिसको लेकर फ़िल्म के निर्माता अजय पांडेय ने कहा कि फ़िल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही हम इस फ़िल्म के नाम की घोषणा करेंगे।
अजय पांडेय ने बताया कि फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर अगले साल 2021 के फरवरी में शुरू किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और गोरखपुर में होगी। फ़िल्म में कुशल 8 खूबसूरत गाने होंगे, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाले हैं। हम एक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म के लिए फिलहाल हमने खेसारीलाल यादव को फाइनल किया है। आने वाले दिनों में हम फ़िल्म के पूरे कास्ट का परिचय करवाएंगे।
अजय पांडेय ने बताया कि लेखक राकेश त्रिपाठी और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। पोस्ट प्रोडक्शन रिफ्लेक्शन कम्पनी (अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/36meaoS
0 comments: