बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार के लिए उतरे भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने प्रचार में न सिर्फ सर्वाधिक भीड़ जुटाई बल्कि भीड़ को वोटो में भी तब्दील करने में भारी सफलता हासिल कर ली । हेलीकॉप्टर द्वारा 22 विधानसभा क्षेत्र में सघन प्रचार करने वाले निरहुआ का यह जादू ही कहा जायेगा कि उनमें से 19 उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंध गया । बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में वे चुनाव प्रचार में सक्रिय हुए और भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जम कर चुनाव प्रचार किया । अपने ओजस्वी भाषण से जहां उन्होंने सभा मे शामिल लोगों में जोश का संचार किया वहीं अपने फिल्मी अंदाज और गानों से उनका भरपूर मनोरंजन भी किया । उनकी सभा मे भीड़ भी काफी उमड़ी । लगभग हर जगह इतनी भीड़ थी कि सोशल मीडिया पर लोगो ने काफी सराहना की थी । बहरहाल , निरहुआ ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वे न सिर्फ अच्छे अभिनेता हैं बल्कि भाजपा के युवा नेताओं में सबसे जोशीले नेता भी है ।
The post Nirahua का जादू Bihar चुनाव में चला , 22 सीटों पर किया प्रचार, 19 पर मिली Jeet first appeared on Bhojpuri XP.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2JYHFUE
0 comments: