जंग सियासत 4 मई से उत्तर प्रदेश व दिल्ली में होगी रिलीज

इंतज़ार की घड़ी समाप्त, 4 मई को रिलीज हो रही है उत्तर प्रदेश व दिल्ली के सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’। हीरो भाई इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’ का बड़े धूम धड़ाके से रिलीज किया जा रहा है। हीरो भाई ने एचबी म्यूजिक की शुरुआत कर ’हीरो भाई’ ने एक मिसाल कायम की है। यू ट्यूब पर एचबी म्यूजिक चैनल से फिल्म का ट्रेलर एवं ऑडियो सांग रिलीज किया गया। धीरे धीरे फिल्म के सभी गाने भी अब इसी चैनल पर रिलीज किया जायेगा। फिल्म ’जंग सियासत के’ के जरिये पहली बार बतौर एक्शन हीरो आ रहे हैं श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, उनकी यह पहली फिल्म है और इस फिल्म के निर्माता भी वे खुद हैं। जिन्हें परिवार और समाज का काफी सहयोग मिला है। उन सब में उनके छोटे भ्राता प्रेम प्रकाश जायसवाल भी इसी फिल्म से अपने बड़े भाई का पूरा सहयोग करते हुए अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जो इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। फिल्म के निर्माता श्रीप्रकाश जायसवाल हैं। सह निर्माता प्रेम प्रकाश, लेखक नन्दू सैनी निर्मोही, कार्यकारी निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद तथा प्रोडक्शन मैनेजर नरेश ठाकुर हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा ’बसही’ हैं, जिन्होंने बहुत ही कर्णप्रिय संगीत बनाया है। छायांकन गिफ्टी मेहरा, नृत्य केदार सुब्बा, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश अन्ना, संकलन शंकर रेगर का है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कई रमणीय स्थलों पर तथा मुंबई से सटे हुए स्वप्न नगरी, पनवेल में की गई है। मुख्य कलाकार नवोदित श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, इला पाण्डेय, रविराज दीपू, ईनु श्री, प्रेम प्रकाश, माही सिंह, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, सुनीता सिंह, वैभव राय, साहिल शेख, सीपी भट्ट, ग्लोरी मोहन्ता, प्रतिभा पाण्डेय, रविशंकर मिश्रा, पन्नू पांडेय, सौरभ पाठक, विकास पंडित, राकेश सिंघम, चन्द्रकान्त यादव आदि हैं।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HCp5vI
जंग सियासत 4 मई से उत्तर प्रदेश व दिल्ली में होगी रिलीज https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

इंतज़ार की घड़ी समाप्त, 4 मई को रिलीज हो रही है उत्तर प्रदेश व दिल्ली के सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’। हीरो भाई इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’जंग सियासत के’ का बड़े धूम धड़ाके से रिलीज किया जा रहा है। हीरो भाई ने एचबी म्यूजिक की शुरुआत कर ’हीरो भाई’ ने एक मिसाल कायम की है। यू ट्यूब पर एचबी म्यूजिक चैनल से फिल्म का ट्रेलर एवं ऑडियो सांग रिलीज किया गया। धीरे धीरे फिल्म के सभी गाने भी अब इसी चैनल पर रिलीज किया जायेगा। फिल्म ’जंग सियासत के’ के जरिये पहली बार बतौर एक्शन हीरो आ रहे हैं श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, उनकी यह पहली फिल्म है और इस फिल्म के निर्माता भी वे खुद हैं। जिन्हें परिवार और समाज का काफी सहयोग मिला है। उन सब में उनके छोटे भ्राता प्रेम प्रकाश जायसवाल भी इसी फिल्म से अपने बड़े भाई का पूरा सहयोग करते हुए अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जो इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। फिल्म के निर्माता श्रीप्रकाश जायसवाल हैं। सह निर्माता प्रेम प्रकाश, लेखक नन्दू सैनी निर्मोही, कार्यकारी निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद तथा प्रोडक्शन मैनेजर नरेश ठाकुर हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा ’बसही’ हैं, जिन्होंने बहुत ही कर्णप्रिय संगीत बनाया है। छायांकन गिफ्टी मेहरा, नृत्य केदार सुब्बा, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश अन्ना, संकलन शंकर रेगर का है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कई रमणीय स्थलों पर तथा मुंबई से सटे हुए स्वप्न नगरी, पनवेल में की गई है। मुख्य कलाकार नवोदित श्रीप्रकाश जायसवाल उर्फ ’हीरो भाई’, इला पाण्डेय, रविराज दीपू, ईनु श्री, प्रेम प्रकाश, माही सिंह, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, नीलम पाण्डेय, सुनीता सिंह, वैभव राय, साहिल शेख, सीपी भट्ट, ग्लोरी मोहन्ता, प्रतिभा पाण्डेय, रविशंकर मिश्रा, पन्नू पांडेय, सौरभ पाठक, विकास पंडित, राकेश सिंघम, चन्द्रकान्त यादव आदि हैं।

Related Posts

0 comments: