नचनिया का पारंपरिक गाना रिलीज़

पूरे परिवार के साथ देखने लायक विशुद्ध भोजपुरी फिल्म *नचनिया* का पारंपरिक गाना *बड़की सहरियां के* को सिने संगीत को नई ऊंचाई दे रही सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी *वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी* ने अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसे संगीतप्रेमी बहुत पसंद कर रहे हैं। आमतौर पर बहुत से लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नहीं जा सकती है और इसी को चुनौती मानकर निर्माता विशाल दूबे ने अपनी मातृभाषा में एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया है, जिसकी गूंज पूरी भोजपुरी जगत में सुनाई दे रही है। फिल्म जगत के दिग्गजों को फिल्म दिखा कर सबकी वाहवाही लूट चुकी नचनिया का ट्रेलर प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने लांच कर दिया है। जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया के निर्माता विशाल दूबे तथा निर्देशक समीर रमेश सुर्वे हैं। गायक सुरेंद्र कुमार तथा संगीतकार मनोज सिंह हैं। नचनिया के केंद्रीय पात्र अविनाश द्विवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लैमरजगत में कदम रखा है। वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं और पर्दे पर उन्होंने इसे साबित भी किया है। फ़िल्म में अविनाश द्विवेदी के साथ श्रद्धा चौहान हैं, जबकि हर तरह के रोल को परदे पर जीवंत कर चुके प्रकाश जैस इसमें एक अलग ही भूमिका में हैं और उनके साथ ऋचा दीक्षित हैं ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2jcd1GJ
नचनिया का पारंपरिक गाना रिलीज़ https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

पूरे परिवार के साथ देखने लायक विशुद्ध भोजपुरी फिल्म *नचनिया* का पारंपरिक गाना *बड़की सहरियां के* को सिने संगीत को नई ऊंचाई दे रही सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी *वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी* ने अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसे संगीतप्रेमी बहुत पसंद कर रहे हैं। आमतौर पर बहुत से लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नहीं जा सकती है और इसी को चुनौती मानकर निर्माता विशाल दूबे ने अपनी मातृभाषा में एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया है, जिसकी गूंज पूरी भोजपुरी जगत में सुनाई दे रही है। फिल्म जगत के दिग्गजों को फिल्म दिखा कर सबकी वाहवाही लूट चुकी नचनिया का ट्रेलर प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने लांच कर दिया है। जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया के निर्माता विशाल दूबे तथा निर्देशक समीर रमेश सुर्वे हैं। गायक सुरेंद्र कुमार तथा संगीतकार मनोज सिंह हैं। नचनिया के केंद्रीय पात्र अविनाश द्विवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लैमरजगत में कदम रखा है। वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं और पर्दे पर उन्होंने इसे साबित भी किया है। फ़िल्म में अविनाश द्विवेदी के साथ श्रद्धा चौहान हैं, जबकि हर तरह के रोल को परदे पर जीवंत कर चुके प्रकाश जैस इसमें एक अलग ही भूमिका में हैं और उनके साथ ऋचा दीक्षित हैं ।

Previous Post
Next Post

0 comments: