कृष्णा कुमार ने बेटी मयूरी पायल के जन्मदिन पर ७ बड़ी फिल्मो का गिफ्ट

भोजपुरी फिल्मों में एंग्रीयंगमैन के रुप में चर्चित अभिनेता और प्रोड्यूसर तथा डिस्ट्रीव्युटर कृष्णा कुमार ने अपनी बेटी मयूरी पायल के जन्मदिन १७ मई को ७ बड़ी भोजपुरी फिल्मों का उत्तर प्रदेश और दिल्ली में वितरण अधिकार खरीदा ।इस अवसर पर गोरखपुर में एक बड़ी पार्टी दी गयी जिसमे भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव और यूपी दिल्ली के सभी डिस्ट्रीब्यूटर तथा मीडिया का भारी जमावड़ा था। सबने मयूरी को बधाई दी। ये फिल्में हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव की ४ फिल्में डमरू, दुलहिन गंगापार के, राजाजानी और नागदेव तथा प्रमोद प्रेमी की चना जोर गरम, प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म मेंहदी लगाके रखना २, प्रदीप पांडे चिंटू और गोलू की फिल्म दिलवाले । मारुति कंपनी में जनरल मैनेजर की नौकरी करते हुये सिनेमा के प्रति रुझान हुआ तो कृष्णा कुमार फिल्म निर्माण और अभिनय में आगये। आज जबकि भोजपुरी फिल्मों को बायर नहीं मिल रहे हैं और परिस्थिती काफी खराब है ऐसे में कृष्णा कुमार ने इन फिल्मों का वितरण अधिकार अपनी कंपनी मयूरी पायल इंटरटेनमेंट के तहत खरीदा।

उन्होने वर्ष २०१३ में मयुरी पायल इंटरटेनमेंट की स्थापना की और पांच साल के अंदर ५० से ज्यादा फिल्मों का यूपी और दिल्ली में वितरण अधिकार खरीदा। वे कहते हैं मैें प्रोड्युसरों का दर्द जानता हूं। इसके लिये मैने इन फिल्मों को अच्छी प्राईज पर खरीदा। अगर मुझे पैसे के लिये ही फिल्म लाईन में आना रहता तो मैं मारुति कंपनी में इससे ज्यादा पैसा कमा रहा था। आपको बतादें कि कृष्णा कुमार को कोलकाता में आयोजित अवार्ड समारोह में अवार्ड देने के लिये बुलाया गया मगर वहां जाने के बाद उनको अवार्ड देना तो दूर की बात है स्टेज तक पर नहीं बुलाया गया और उनके नाम तक की चर्चा नहीं हुयी जिसकेबाद वे निराश हो गये थे मगर भोजपुरी सिनेमा में प्रोड्युसरों का दर्द देख उन्होने तय किया कि वे फिल्मों को खरीदना बंद नहीं करेंगे। यह जानते हुये भी कि पिछले डेढ़ माह में उत्तर प्रदेश में २१ सिनेमाघर बंद हुये हैंऔर बड़े बड़े डिस्ट्रीव्युटरों ने फिल्म खरीदना बंद कर दिया है कृष्णा कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होने मयूरी पायल इंटरटेनमेंट के बैनर तले कुल ७ बड़ी फिल्में खरीदा। कृष्णा कुमार कहते हैं बहुत कीचड़ है भोजपुरी सिनेमा में लेकिन कीचड़ में ही कमल खिलता है। वे कहते हैं मुझे पता है पिछले १० महीने में भोजपुरी फिल्में घुटने के बल बैठ गयी हैं और फिल्मों को खरीदना अपना नुकसान करना है मगर इसके बावजूद मैं अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता। २५ से ज्यादा फिल्मों में बतौर नायक तथा खलनायक रह चुके कृष्णा कुमार ने खेशारीलाल यादव के साथ हीरो नंबर वन सहित कई फिल्मों का निर्माण किया और बतौर डिस्ट्रीव्युटर उनका उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सिक्का चलता है।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2kdoS7O
कृष्णा कुमार ने बेटी मयूरी पायल के जन्मदिन पर ७ बड़ी फिल्मो का गिफ्ट https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी फिल्मों में एंग्रीयंगमैन के रुप में चर्चित अभिनेता और प्रोड्यूसर तथा डिस्ट्रीव्युटर कृष्णा कुमार ने अपनी बेटी मयूरी पायल के जन्मदिन १७ मई को ७ बड़ी भोजपुरी फिल्मों का उत्तर प्रदेश और दिल्ली में वितरण अधिकार खरीदा ।इस अवसर पर गोरखपुर में एक बड़ी पार्टी दी गयी जिसमे भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव और यूपी दिल्ली के सभी डिस्ट्रीब्यूटर तथा मीडिया का भारी जमावड़ा था। सबने मयूरी को बधाई दी। ये फिल्में हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव की ४ फिल्में डमरू, दुलहिन गंगापार के, राजाजानी और नागदेव तथा प्रमोद प्रेमी की चना जोर गरम, प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म मेंहदी लगाके रखना २, प्रदीप पांडे चिंटू और गोलू की फिल्म दिलवाले । मारुति कंपनी में जनरल मैनेजर की नौकरी करते हुये सिनेमा के प्रति रुझान हुआ तो कृष्णा कुमार फिल्म निर्माण और अभिनय में आगये। आज जबकि भोजपुरी फिल्मों को बायर नहीं मिल रहे हैं और परिस्थिती काफी खराब है ऐसे में कृष्णा कुमार ने इन फिल्मों का वितरण अधिकार अपनी कंपनी मयूरी पायल इंटरटेनमेंट के तहत खरीदा।

उन्होने वर्ष २०१३ में मयुरी पायल इंटरटेनमेंट की स्थापना की और पांच साल के अंदर ५० से ज्यादा फिल्मों का यूपी और दिल्ली में वितरण अधिकार खरीदा। वे कहते हैं मैें प्रोड्युसरों का दर्द जानता हूं। इसके लिये मैने इन फिल्मों को अच्छी प्राईज पर खरीदा। अगर मुझे पैसे के लिये ही फिल्म लाईन में आना रहता तो मैं मारुति कंपनी में इससे ज्यादा पैसा कमा रहा था। आपको बतादें कि कृष्णा कुमार को कोलकाता में आयोजित अवार्ड समारोह में अवार्ड देने के लिये बुलाया गया मगर वहां जाने के बाद उनको अवार्ड देना तो दूर की बात है स्टेज तक पर नहीं बुलाया गया और उनके नाम तक की चर्चा नहीं हुयी जिसकेबाद वे निराश हो गये थे मगर भोजपुरी सिनेमा में प्रोड्युसरों का दर्द देख उन्होने तय किया कि वे फिल्मों को खरीदना बंद नहीं करेंगे। यह जानते हुये भी कि पिछले डेढ़ माह में उत्तर प्रदेश में २१ सिनेमाघर बंद हुये हैंऔर बड़े बड़े डिस्ट्रीव्युटरों ने फिल्म खरीदना बंद कर दिया है कृष्णा कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होने मयूरी पायल इंटरटेनमेंट के बैनर तले कुल ७ बड़ी फिल्में खरीदा। कृष्णा कुमार कहते हैं बहुत कीचड़ है भोजपुरी सिनेमा में लेकिन कीचड़ में ही कमल खिलता है। वे कहते हैं मुझे पता है पिछले १० महीने में भोजपुरी फिल्में घुटने के बल बैठ गयी हैं और फिल्मों को खरीदना अपना नुकसान करना है मगर इसके बावजूद मैं अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता। २५ से ज्यादा फिल्मों में बतौर नायक तथा खलनायक रह चुके कृष्णा कुमार ने खेशारीलाल यादव के साथ हीरो नंबर वन सहित कई फिल्मों का निर्माण किया और बतौर डिस्ट्रीव्युटर उनका उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सिक्का चलता है।

Previous Post
Next Post

0 comments: