लागल रहा बताशा के सेट पर सोनू पांडे का सरप्राइज बर्थडे

हाल ही में पत्रकारिता से भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाले युवा अभिनेता सोनू पांडे का इस साल का जन्मदिन काफी यादगार बन गया जब सेट पर शूटिंग समाप्ति के बाद लोगो ने उन्हें मुबारकबाद दी और केक लाकर उन्हें काटने को कहा । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाले सोनू पांडे ने हाल ही में पत्रकारिता छोड़ कर फ़िल्म जगत में कदम रखा है और इन दिनों वे कई फिल्मो का हिस्सा है । मुम्बई में चल रही लागल रहा बताशा में भी वे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं । शुक्रवार को सोनू भी अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे । पैकअप के बाद निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक सिंह ने पूरी यूनिट को एक जगह इकट्ठा किया । इस बीच बताशा चाचा मनोज टाईगर, अभिनेता संजय पांडे , संतोष श्रीवास्तव , समर्थ चतुर्वेदी , धामा वर्मा , महेश आचार्य , दिलीप पांडे आदि ने टेबल पर केक सजा दिया। सबने सोनू पांडे को बधाई दी । सेट पर मिले इस प्यार से अभिभूत सोनू ने बताया कि इस साल का जन्मदिन उनके लिए यादगार बन गया । उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार की मौजूदगी का एहसास हुआ ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Hhb1H2
लागल रहा बताशा के सेट पर सोनू पांडे का सरप्राइज बर्थडे https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

हाल ही में पत्रकारिता से भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाले युवा अभिनेता सोनू पांडे का इस साल का जन्मदिन काफी यादगार बन गया जब सेट पर शूटिंग समाप्ति के बाद लोगो ने उन्हें मुबारकबाद दी और केक लाकर उन्हें काटने को कहा । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाले सोनू पांडे ने हाल ही में पत्रकारिता छोड़ कर फ़िल्म जगत में कदम रखा है और इन दिनों वे कई फिल्मो का हिस्सा है । मुम्बई में चल रही लागल रहा बताशा में भी वे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं । शुक्रवार को सोनू भी अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे । पैकअप के बाद निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक सिंह ने पूरी यूनिट को एक जगह इकट्ठा किया । इस बीच बताशा चाचा मनोज टाईगर, अभिनेता संजय पांडे , संतोष श्रीवास्तव , समर्थ चतुर्वेदी , धामा वर्मा , महेश आचार्य , दिलीप पांडे आदि ने टेबल पर केक सजा दिया। सबने सोनू पांडे को बधाई दी । सेट पर मिले इस प्यार से अभिभूत सोनू ने बताया कि इस साल का जन्मदिन उनके लिए यादगार बन गया । उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार की मौजूदगी का एहसास हुआ ।

Related Posts

0 comments: