आम तौर पर हिंदुस्तानी शिक्षा व्यवस्था एक लकीर पर चलती रहती है । हर छात्र को हर विषय से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करनी पड़ती है और वो भी बच्चो की रुचि को अनदेखा कर । इन्ही सारी मुद्दों को समेट कर तक्षराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता अश्विन भाई पटेल व अनिल गजराज ने मंकी बिज़नेस नाम की एक फ़िल्म का निर्माण शुरू किया है जिसके पहले चरण की शूटिंग गुजरात के गिर नेशनल पार्क के घने जंगलों में पूरी कर ली है । फ़िल्म के निर्देशक खुद अनिल गजराज हैं , उन्होंने बताया कि मंकी बिजनेस का शाब्दिक अर्थ बच्चो के उग्र आचरण को कहा जाता है । उन्होंने कहा यह फ़िल्म देश की सामान्य शिक्षा व्यवस्था के विकल्प के रूप में होलिस्टिक एडुकेशन को सामने रखती है जहां शिक्षक बच्चो की रुचि को ध्यान में रखकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करते हैं।
हाल के कुछेक बरसो में इस तरह की शिक्षा कुछ स्कूल ने शुरू भी की है । अनिल गजराज ने बताया कि भारत की शिक्षा व्यवस्था बहुतों के लिए बोझ बन गई है क्योंकि छात्रों की क्षमता पहचाने बिना उनपर पढ़ाई के विषय थोप दिए जाते हैं । बच्चो में बढ़ती आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह यही है । उन्हें उनकी रुचि चुनने की आजादी नही मिल पाती है । इन्ही मुद्दो को समेट कर मंकी बिजनेस की शुरुआत की गई है । मंकी बिजनेस में रौनक , खुशी सिंह ,ध्याना , तक्ष पटेल , हर्ष शर्मा , बनवारी लाल झोल , संजय गुरबक्शानी, लाजवंती भगतानी , पूजन जोशी , ध्रुदीप ठक्कर , अक्षय सिप्पी , मधु रावत , आकाश सिप्पी , बिनोद सिंह और श्रिया तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पुरी , सिनेमेटोग्राफर हैं जयंता घोष जबकि फ़िल्म के लेखक हैं अनिल गजराज व ध्रुदीप ठक्कर । निर्देशक अनिल गजराज ने बताया कि मंकी बिजनेस शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करने के साथ साथ भारतीय पर्यटन उद्द्योग, स्किल डेवलमेंट प्रोग्राम और डिजिटल इंडिया को प्रमोट करते नजर आएगी । उन्होंने बताया कि अगले चरण की शूटिंग गुजरात के विभिन्न लोकेशन में की जाएगी ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2kLWtGd
शिक्षा नीति पर प्रहार करती मंकी बिजनेस https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J
आम तौर पर हिंदुस्तानी शिक्षा व्यवस्था एक लकीर पर चलती रहती है । हर छात्र को हर विषय से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करनी पड़ती है और वो भी बच्चो की रुचि को अनदेखा कर । इन्ही सारी मुद्दों को समेट कर तक्षराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता अश्विन भाई पटेल व अनिल गजराज ने मंकी बिज़नेस नाम की एक फ़िल्म का निर्माण शुरू किया है जिसके पहले चरण की शूटिंग गुजरात के गिर नेशनल पार्क के घने जंगलों में पूरी कर ली है । फ़िल्म के निर्देशक खुद अनिल गजराज हैं , उन्होंने बताया कि मंकी बिजनेस का शाब्दिक अर्थ बच्चो के उग्र आचरण को कहा जाता है । उन्होंने कहा यह फ़िल्म देश की सामान्य शिक्षा व्यवस्था के विकल्प के रूप में होलिस्टिक एडुकेशन को सामने रखती है जहां शिक्षक बच्चो की रुचि को ध्यान में रखकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करते हैं।
हाल के कुछेक बरसो में इस तरह की शिक्षा कुछ स्कूल ने शुरू भी की है । अनिल गजराज ने बताया कि भारत की शिक्षा व्यवस्था बहुतों के लिए बोझ बन गई है क्योंकि छात्रों की क्षमता पहचाने बिना उनपर पढ़ाई के विषय थोप दिए जाते हैं । बच्चो में बढ़ती आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह यही है । उन्हें उनकी रुचि चुनने की आजादी नही मिल पाती है । इन्ही मुद्दो को समेट कर मंकी बिजनेस की शुरुआत की गई है । मंकी बिजनेस में रौनक , खुशी सिंह ,ध्याना , तक्ष पटेल , हर्ष शर्मा , बनवारी लाल झोल , संजय गुरबक्शानी, लाजवंती भगतानी , पूजन जोशी , ध्रुदीप ठक्कर , अक्षय सिप्पी , मधु रावत , आकाश सिप्पी , बिनोद सिंह और श्रिया तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पुरी , सिनेमेटोग्राफर हैं जयंता घोष जबकि फ़िल्म के लेखक हैं अनिल गजराज व ध्रुदीप ठक्कर । निर्देशक अनिल गजराज ने बताया कि मंकी बिजनेस शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करने के साथ साथ भारतीय पर्यटन उद्द्योग, स्किल डेवलमेंट प्रोग्राम और डिजिटल इंडिया को प्रमोट करते नजर आएगी । उन्होंने बताया कि अगले चरण की शूटिंग गुजरात के विभिन्न लोकेशन में की जाएगी ।
0 comments: