दीवाना तेरा मर जायेगा’ का ग्रांड मुहूर्त संपन्न

ड्रीमसिटी एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’दीवाना तेरा मर जायेगा’ का मुहूर्त जब मुम्बई में किया गया तो यह बेहद खास इवेंट बन गया क्योंकि निर्माता निर्देशक मनोज पाण्डेय की इस फिल्म की लॉन्चिंग के अवसर पर चीफ गेस्ट डॉ सतीश सिखा (ग्लोबल एडवाइजर) थे, जो दुनिया भर में इंसानियत की सेवा के लिए जाने जाते है। सत्येंद्र सिंह के मुख्य अभिनय से सजी फिल्म के मुहूर्त पर ग्लोबल एडवाइजर डॉ सतीश सिखा मुख्य अतिथि थे। इस मुहूर्त के अवसर पर रुपाली तिवारी (फैशन डिजाइनर) और भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह भी मेहमान के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर फिल्म के हीरो सत्येंद्र सिंह के मित्र इंजीनियर अजय राय सहित फिल्म के संगीतकार एस कुमार, लेखक मनोज हंसराज, कैमरामैन नवीन मिश्रा, डांस मास्टर पप्पू खन्ना, फाइट मास्टर शहाबुद्दीन शेख भी उपस्थित थे। फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो सत्येंद्र सिंह राजपूत के साथ कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा, दिनेश केसवानी, देव सिंह, राजेश पांडेय, अनन्या दूबे, आकांक्षा, कृष्णा, जीतू सोनी, ज्योति कलश, माया यादव, नीरज अहिरा, सोनालिका, ग्लोरी, किरन पांडेय आदि हैं बाकि अन्य कलाकारों का चयन जारी है।

मीडिया से बात करते हुए सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी फिल्म के मुहूर्त के मौके पर महान हस्ती डॉ सतीश सिखा का मुख्य अतिथि के रूप में आ जाना और उनका आशीर्वाद मिलना, हम सब के लिए बहुत बड़ी बात है। मानव सेवा का भाव उनके अंदर भरा हुआ है। रुपाली तिवारी (फैशन डिजाइनर) का भी यहां होना हम सब के लिए खुशी की बात है। सत्येंद्र सिंह ने इस मौके पर निर्माता निर्देशक मनोज पांडेय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने ’टेरर स्ट्राइक’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मे बनाई है और अब उनका भोजपुरी फिल्मों के निर्माण की ओर आना एक सुखद पहल है। उन्होंने मुझे आगे भी अपनी हर फिल्म में लेने का वादा किया है।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2s5k2xM
दीवाना तेरा मर जायेगा’ का ग्रांड मुहूर्त संपन्न https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

ड्रीमसिटी एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’दीवाना तेरा मर जायेगा’ का मुहूर्त जब मुम्बई में किया गया तो यह बेहद खास इवेंट बन गया क्योंकि निर्माता निर्देशक मनोज पाण्डेय की इस फिल्म की लॉन्चिंग के अवसर पर चीफ गेस्ट डॉ सतीश सिखा (ग्लोबल एडवाइजर) थे, जो दुनिया भर में इंसानियत की सेवा के लिए जाने जाते है। सत्येंद्र सिंह के मुख्य अभिनय से सजी फिल्म के मुहूर्त पर ग्लोबल एडवाइजर डॉ सतीश सिखा मुख्य अतिथि थे। इस मुहूर्त के अवसर पर रुपाली तिवारी (फैशन डिजाइनर) और भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह भी मेहमान के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर फिल्म के हीरो सत्येंद्र सिंह के मित्र इंजीनियर अजय राय सहित फिल्म के संगीतकार एस कुमार, लेखक मनोज हंसराज, कैमरामैन नवीन मिश्रा, डांस मास्टर पप्पू खन्ना, फाइट मास्टर शहाबुद्दीन शेख भी उपस्थित थे। फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो सत्येंद्र सिंह राजपूत के साथ कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा, दिनेश केसवानी, देव सिंह, राजेश पांडेय, अनन्या दूबे, आकांक्षा, कृष्णा, जीतू सोनी, ज्योति कलश, माया यादव, नीरज अहिरा, सोनालिका, ग्लोरी, किरन पांडेय आदि हैं बाकि अन्य कलाकारों का चयन जारी है।

मीडिया से बात करते हुए सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी फिल्म के मुहूर्त के मौके पर महान हस्ती डॉ सतीश सिखा का मुख्य अतिथि के रूप में आ जाना और उनका आशीर्वाद मिलना, हम सब के लिए बहुत बड़ी बात है। मानव सेवा का भाव उनके अंदर भरा हुआ है। रुपाली तिवारी (फैशन डिजाइनर) का भी यहां होना हम सब के लिए खुशी की बात है। सत्येंद्र सिंह ने इस मौके पर निर्माता निर्देशक मनोज पांडेय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने ’टेरर स्ट्राइक’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मे बनाई है और अब उनका भोजपुरी फिल्मों के निर्माण की ओर आना एक सुखद पहल है। उन्होंने मुझे आगे भी अपनी हर फिल्म में लेने का वादा किया है।

Previous Post
Next Post

0 comments: