भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के लिए सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने फिल्म ‘बॉर्डर’ में एक गाना गाया, जो काफी खूबसूरत है। इस गाने का बोल -‘पूरब छोड़ के पचिम ओरिया उगले सुरुज देवता, दावत के जगहा पे अब त खाई लोगवा नेवता लागता छपाई ई खबर अब अखबार में …दीवानी दीवानी… भइली नगमा अब निरहुआ के प्यार में’ है। यह गाना उन्होंने निरहुआ की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर’ के लिए गाया है, जिसका ट्रेलर आज मुंबई में लांच कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर के साथ -साथ फिल्म के गाने का बहुत ही चर्चा का बिषय बन गया है। ‘बॉर्डर’ देशभक्ति पर आधारित निरहुआ की बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें परफेक्शन पर ध्यान दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जिस वजह से कास्ट से लेकर फिल्म के हर हिस्से पर काफी मेहनत की गई है। इसके सभी गाने अच्छे हैं, मगर खेसारीलाल यादव ने जो गाना गाया है, वो बेस्ट है।
ऐसा निरहुआ भी मानते हैं। उनकी मानें तो खेसारीलाल यादव बेहद अच्छे सिंगर – एक्टर हैं। वे हमारी फिल्म में तो नहीं हैं, मगर उन्होंने हमारी फिल्म के लिए एक गाना जरूर गाया है। उस गाने के बोल बेहद प्यारे हैं। जल्द ही वह गाना यू-ट्यूब पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान रिलीज किया जायेगा। खेसारी इंडस्ट्री के कुछ एक सिंगरों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी इस मल्टीस्टारर फिल्म के एक स्टार वे भी हैं, जो अपनी आवाज के दम पर फिल्म में मौजूद हैं। हमें उम्मीद है खेसारीलाल के गाने को और फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा।
वहीं, खेसारीलाल यादव ने बताया कि दिनेशलाल यादव निरहुआ इंडस्ट्री के बेहतरीन अदाकार और इंसान हैं। वे हमारे भाई की तरह हैं, इसलिए मैंने उनकी फिल्म में एक गाना अपनी आवाज में रिकॉर्ड कराया है। वैसे तो उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ काफी मजबूत फिल्म है, इसलिए दर्शकों से अपील करूंगा कि वे जरूर इस फिल्म को देखें। फिल्म में मैंने जो गाना गाया है, उसके बोल और मयूजिक काफी अच्छे हैं। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना अच्छा लगा। देशभक्ति पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर अभी मैंने देखा, जिसमें निरहुआ समेत सभी कलाकारों ने मस्त काम किया है। इसलिए दर्शकों को कहना चाहूंगा कि इस शानदार फिल्म को जरूर हॉल में जाकर देखें।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2KMmEb8
निरहुआ के लिए खेसारीलाल ने गाया गाना फिल्म ‘बॉर्डर’ में https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/2KSaAWB
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के लिए सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने फिल्म ‘बॉर्डर’ में एक गाना गाया, जो काफी खूबसूरत है। इस गाने का बोल -‘पूरब छोड़ के पचिम ओरिया उगले सुरुज देवता, दावत के जगहा पे अब त खाई लोगवा नेवता लागता छपाई ई खबर अब अखबार में …दीवानी दीवानी… भइली नगमा अब निरहुआ के प्यार में’ है। यह गाना उन्होंने निरहुआ की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर’ के लिए गाया है, जिसका ट्रेलर आज मुंबई में लांच कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर के साथ -साथ फिल्म के गाने का बहुत ही चर्चा का बिषय बन गया है। ‘बॉर्डर’ देशभक्ति पर आधारित निरहुआ की बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें परफेक्शन पर ध्यान दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जिस वजह से कास्ट से लेकर फिल्म के हर हिस्से पर काफी मेहनत की गई है। इसके सभी गाने अच्छे हैं, मगर खेसारीलाल यादव ने जो गाना गाया है, वो बेस्ट है।
ऐसा निरहुआ भी मानते हैं। उनकी मानें तो खेसारीलाल यादव बेहद अच्छे सिंगर – एक्टर हैं। वे हमारी फिल्म में तो नहीं हैं, मगर उन्होंने हमारी फिल्म के लिए एक गाना जरूर गाया है। उस गाने के बोल बेहद प्यारे हैं। जल्द ही वह गाना यू-ट्यूब पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान रिलीज किया जायेगा। खेसारी इंडस्ट्री के कुछ एक सिंगरों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी इस मल्टीस्टारर फिल्म के एक स्टार वे भी हैं, जो अपनी आवाज के दम पर फिल्म में मौजूद हैं। हमें उम्मीद है खेसारीलाल के गाने को और फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा।
वहीं, खेसारीलाल यादव ने बताया कि दिनेशलाल यादव निरहुआ इंडस्ट्री के बेहतरीन अदाकार और इंसान हैं। वे हमारे भाई की तरह हैं, इसलिए मैंने उनकी फिल्म में एक गाना अपनी आवाज में रिकॉर्ड कराया है। वैसे तो उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ काफी मजबूत फिल्म है, इसलिए दर्शकों से अपील करूंगा कि वे जरूर इस फिल्म को देखें। फिल्म में मैंने जो गाना गाया है, उसके बोल और मयूजिक काफी अच्छे हैं। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना अच्छा लगा। देशभक्ति पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर अभी मैंने देखा, जिसमें निरहुआ समेत सभी कलाकारों ने मस्त काम किया है। इसलिए दर्शकों को कहना चाहूंगा कि इस शानदार फिल्म को जरूर हॉल में जाकर देखें।
0 comments: