पवन सिंह और मुकेश गुप्ता नई फिल्म “राजा” की शुरुआत

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और निर्माता मुकेश गुप्ता फिर हुये एक साथ अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्म”राजा”में।इस फ़िल्म से पहले निर्माता मुकेश गुप्ता पवन सिंह के साथ फ़िल्म”जिद्दी”का निर्माण कर चुके है।यह दोनों दूसरी बार एक साथ काम कर रहे है।जिसके प्रोड्यूसर भी वे खुद ही है।आई .एल .गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे है जो कुशल व मल्टी टैलेंटेड निर्देशको में से एक है।जबकि फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर संगीत छोटे बाबा ,डीओपी देवेंद्र तिवारी ,एक्शन बाजी राव ,कला राम बाबु और प्रचारक सोनू निगम है।

फ़िल्म में पवन सिंह पहली बार एसपी के अहम किरदार निभाते दिखेंगे।उनके के साथ दो नई अभिनेत्री प्रीति विश्वास व दीक्षा कुशवाहा फ़िल्म की शोभा बढ़ा रही है।उल्लेखनीय यह कि फ़िल्म के टाईटल जितनी आकर्षक है उतनी ही ढंग से फ़िल्म का निर्माण भी किया जा रहा है। बताते चले कि इस फ़िल्म की कहानी सभी फिल्मो से भिन्न है।हालांकि फिल्म में तीनों अभिनेता अभिनेत्री के आलवा मुकेश गुप्ता ,जय सिंह,संजय वर्मा,सोनिया मिश्रा,साहिल खान,सूर्या द्ववेदी,राजीव गुप्ता,छाया राठोड़,ज्योति मिश्रा आदि है।फ़िल्म की शूटिंग इनदिनों रांची झारखण्ड के हसीन वादियों में शुरू हो गई है।बकौल निर्माता मुकेश गुप्ता यह फ़िल्म सम्पूर्ण परिवारिक ड्रामा व गीत संगीत से भरपूर है।यह दर्शको को नये तरीके से खूब मनोरंजीत करवायेगी।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2s7ucya
पवन सिंह और मुकेश गुप्ता नई फिल्म “राजा” की शुरुआत https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और निर्माता मुकेश गुप्ता फिर हुये एक साथ अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्म”राजा”में।इस फ़िल्म से पहले निर्माता मुकेश गुप्ता पवन सिंह के साथ फ़िल्म”जिद्दी”का निर्माण कर चुके है।यह दोनों दूसरी बार एक साथ काम कर रहे है।जिसके प्रोड्यूसर भी वे खुद ही है।आई .एल .गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहे है जो कुशल व मल्टी टैलेंटेड निर्देशको में से एक है।जबकि फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर संगीत छोटे बाबा ,डीओपी देवेंद्र तिवारी ,एक्शन बाजी राव ,कला राम बाबु और प्रचारक सोनू निगम है।

फ़िल्म में पवन सिंह पहली बार एसपी के अहम किरदार निभाते दिखेंगे।उनके के साथ दो नई अभिनेत्री प्रीति विश्वास व दीक्षा कुशवाहा फ़िल्म की शोभा बढ़ा रही है।उल्लेखनीय यह कि फ़िल्म के टाईटल जितनी आकर्षक है उतनी ही ढंग से फ़िल्म का निर्माण भी किया जा रहा है। बताते चले कि इस फ़िल्म की कहानी सभी फिल्मो से भिन्न है।हालांकि फिल्म में तीनों अभिनेता अभिनेत्री के आलवा मुकेश गुप्ता ,जय सिंह,संजय वर्मा,सोनिया मिश्रा,साहिल खान,सूर्या द्ववेदी,राजीव गुप्ता,छाया राठोड़,ज्योति मिश्रा आदि है।फ़िल्म की शूटिंग इनदिनों रांची झारखण्ड के हसीन वादियों में शुरू हो गई है।बकौल निर्माता मुकेश गुप्ता यह फ़िल्म सम्पूर्ण परिवारिक ड्रामा व गीत संगीत से भरपूर है।यह दर्शको को नये तरीके से खूब मनोरंजीत करवायेगी।

Previous Post
Next Post

0 comments: