नेहाश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी रितेश ठाकुर निर्देशित भोजपुरी फिल्म मिली त मिली ना त जय सियाराम का पोस्टर इन दिनों खुब चर्चा का विषय बना है। इस पोस्टर में फिल्म के किसी नायक या नायिका का चेहरा नहीं बल्की छाता लिये बैठे एक बंदर और बंदरिया का फोटो है । चारपाई पर बैठे इस बंदर और बंदरिया को एक खेत में बैठे दिखा या गया है। भोजपुरी सिनेमा में पहली बार ऐसा हुआ है जब इस तरीके का पोस्टर किसी फिल्म का जारी किया गया है। आदि शक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण नेहा श्री ने किया है जबकि संगीत दिया है खुद निर्देशक रितेश ठाकुर ने। रितेश के बारे में कहा जाता है कि वह फिल्मों को हिट कराने का फार्मूला जानते है। उनके लिये नायक मायने नहीं रखता है। इस फिल्म के गीत राजेश सारनपुरी ने लिखा है जबकि एक्शन दिया है दिलीप यादव ने ।लेखक हैं साजिद समशेर।
इस फिल्म के कैमरामैन हैं इनायत अली। डांस डायरेक्टर हैं निशांत उपाध्याय। कला अशोक विश्वकर्मा का है। इस फिल्म में प्रमुख कलाकार हैंरिषभ कश्यप गोलू, नेहाश्री, पूनम दुबे, मोहिनी घोष, सुभाष, शिवानी, क्षितीज कुमार और अन्य । इस फिल्म को लेकर रितेश ठाकुर काफी उत्साहित हैं वह कहते हैं मुझे बार बार लगता था कि पोस्टर में कुछ अलग होना चाहिये। बस यही आयडिया आया और यह पोस्टर तैयार हुआ। वैसे आपको बतादें कि यह बंदर और बंदरिया भी फिल्म का हिस्सा हैं। उनका लाजवाब काम है। रितेश ठाकुर की स्टाईल काफी अलग होती है उनकी फिल्म लागत निकाल लेती है ऐसा माना जाता है। यह फिल्म मिली त मिली ना त जय सियाराम जल्द ही रिलीज होने जारही है। इस फिल्म को लेकर नेहाश्री साफ कहती हैं कमाल की और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से हटकर बनी है यह फिल्म ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2EXzKn2
0 comments: