भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा नेहा श्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘साली मिलल बा दहेज में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग बिहार की जन्दाहा, हाजीपुर में हो रही है। यह बेहद कॉमेडी फैमली ड्रामा है। फिल्म को सांदली इशान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह फिल्म काफी मनोरंजक है। इसका कथानाक लोगों को पसंद आयेगा। इसमें भोजपुरी संस्कार और गांव ज्वार की झलक मिलेगी, जो फिल्म को लोगों से जोड़ने में मददगार होगा।
वहीं, नेहा श्री ने कहा कि उनको फिल्म ‘साली मिलल बा दहेज में’ से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी इतनी मजेदार है कि मैं बता नहीं सकती। शूटिंग के दौरान भी हम सेट पर जमकर मस्ती कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग लोगों के दिल छू लेने वाले हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को भोजपुरी के दर्शक जरूर पसंद करेंगे और सराहेंगे। इसमें प्यार, इमोशन, तकरार जैसी चीजों को बड़े सलीके से सजाया गया है, जिसका कैनवास व्यापक है।
बता दें कि फिल्म ‘साली मिलल बा दहेज में’ को बबली सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं, जबकि फिल्म के को – प्रोड्यूसर विमल राय हैं। फिल्म में नेहाश्री के अलावा मुख्य भूमिका में विजय बटोही, आनंद मोहन, आर्यन वैद्य, प्रवीण सप्पू, राहुल श्रीवास्तव, सुबनती बनर्जी, अनिता सिंह, सतीश सहनी, पल्लवी गिरी, पिंटू इशान, विमल राय, दीप श्रेष्ठ व उदय श्रीवास्तव नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी कुमार सरोज ने लिखी है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी अजय सिंह, स्टिल फोटो समीर सिंह, कोरियोग्राफी सांदली इशान, मेकअप सुधीर भाटिया, बासु, कॉस्ट्यूम कुंदन और उसकी टीम का है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2KzWVTx
नेहा श्री की ‘साली मिलल बा दहेज में’ की शूटिंग शुरू https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/2tFWekX
भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा नेहा श्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘साली मिलल बा दहेज में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग बिहार की जन्दाहा, हाजीपुर में हो रही है। यह बेहद कॉमेडी फैमली ड्रामा है। फिल्म को सांदली इशान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह फिल्म काफी मनोरंजक है। इसका कथानाक लोगों को पसंद आयेगा। इसमें भोजपुरी संस्कार और गांव ज्वार की झलक मिलेगी, जो फिल्म को लोगों से जोड़ने में मददगार होगा।
वहीं, नेहा श्री ने कहा कि उनको फिल्म ‘साली मिलल बा दहेज में’ से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी इतनी मजेदार है कि मैं बता नहीं सकती। शूटिंग के दौरान भी हम सेट पर जमकर मस्ती कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग लोगों के दिल छू लेने वाले हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को भोजपुरी के दर्शक जरूर पसंद करेंगे और सराहेंगे। इसमें प्यार, इमोशन, तकरार जैसी चीजों को बड़े सलीके से सजाया गया है, जिसका कैनवास व्यापक है।
बता दें कि फिल्म ‘साली मिलल बा दहेज में’ को बबली सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं, जबकि फिल्म के को – प्रोड्यूसर विमल राय हैं। फिल्म में नेहाश्री के अलावा मुख्य भूमिका में विजय बटोही, आनंद मोहन, आर्यन वैद्य, प्रवीण सप्पू, राहुल श्रीवास्तव, सुबनती बनर्जी, अनिता सिंह, सतीश सहनी, पल्लवी गिरी, पिंटू इशान, विमल राय, दीप श्रेष्ठ व उदय श्रीवास्तव नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी कुमार सरोज ने लिखी है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी अजय सिंह, स्टिल फोटो समीर सिंह, कोरियोग्राफी सांदली इशान, मेकअप सुधीर भाटिया, बासु, कॉस्ट्यूम कुंदन और उसकी टीम का है।
0 comments: