इश्कबाजियां का ग्रांड मुहूर्त सम्पन्न

प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों क्या ! खुशनुमा जिंदगी में प्यार मोहब्बत न हो तो जीवन बड़ा नीरस लगता है। जी हाँ, इसी तरह से कुछ लड़ियाँ जोड़कर बहुत ही खूबसूरत भोजपुरी फिल्म इश्कबाजियां का निर्माण किया जा रहा है। सनम इंडिया प्रा. लि. एन्ड म्यूजिक 9 एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म इश्कबाजियां का ग्रांड मुहूर्त मुंबई के आर्यन स्टुडियो में धूमधाम से सम्पन्न किया गया और साथ ही गाने की रिकार्डिंग का शुभारंभ भी किया गया। फ़िल्म का मुहूर्त गीत गायक अनुज तिवारी एवं गायिका ज्योति तिवारी की मधुर आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। फ़िल्म की निर्मात्री माला देवी हैं। सह निर्माता मनोज यादव हैं। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक बिरजू पाल हैं। कार्यकारी निर्माता विश्वनाथ कुमार हैं। संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकार मनोज मोहित, बिरजू पाल व संजू राजा हैं।

केंद्रीय भूमिका में नरेन्द्र कुमार हैं। अन्य कलाकारों का चयन जारी है। फ़िल्म की शूटिंग मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं मुंबई में की जायेगी। फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर ओम प्रकाश, हैप्पी राय, चांदनी सिंह, के एम प्रधान, राममणि वर्मा, बीएन गुप्ता, सीताराम, सुमित बाबा, संतोष कुमार, संजय सुमन, दिनेश पाल, इमरान इदरशी आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र कुमार अब तक कई धारावाहिक एवं हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। यह फ़िल्म इश्कबाजियां उनकी तीसरी भोजपुरी फिल्म है।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Nb77mY
इश्कबाजियां का ग्रांड मुहूर्त सम्पन्न https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों क्या ! खुशनुमा जिंदगी में प्यार मोहब्बत न हो तो जीवन बड़ा नीरस लगता है। जी हाँ, इसी तरह से कुछ लड़ियाँ जोड़कर बहुत ही खूबसूरत भोजपुरी फिल्म इश्कबाजियां का निर्माण किया जा रहा है। सनम इंडिया प्रा. लि. एन्ड म्यूजिक 9 एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म इश्कबाजियां का ग्रांड मुहूर्त मुंबई के आर्यन स्टुडियो में धूमधाम से सम्पन्न किया गया और साथ ही गाने की रिकार्डिंग का शुभारंभ भी किया गया। फ़िल्म का मुहूर्त गीत गायक अनुज तिवारी एवं गायिका ज्योति तिवारी की मधुर आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। फ़िल्म की निर्मात्री माला देवी हैं। सह निर्माता मनोज यादव हैं। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक बिरजू पाल हैं। कार्यकारी निर्माता विश्वनाथ कुमार हैं। संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकार मनोज मोहित, बिरजू पाल व संजू राजा हैं।

केंद्रीय भूमिका में नरेन्द्र कुमार हैं। अन्य कलाकारों का चयन जारी है। फ़िल्म की शूटिंग मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं मुंबई में की जायेगी। फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर ओम प्रकाश, हैप्पी राय, चांदनी सिंह, के एम प्रधान, राममणि वर्मा, बीएन गुप्ता, सीताराम, सुमित बाबा, संतोष कुमार, संजय सुमन, दिनेश पाल, इमरान इदरशी आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र कुमार अब तक कई धारावाहिक एवं हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। यह फ़िल्म इश्कबाजियां उनकी तीसरी भोजपुरी फिल्म है।

Previous Post
Next Post

0 comments: