भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से मशहूर अभिनेता संजीव मिश्रा और चांदनी सिंह की जोड़ी वाली भोजपुरी फिल्म ‘बदरीनाथ’ की शूटिंग आज कल गुजरात के संजन स्टूडियो में किया जा रहा है। ये जानकारी दी फिल्म के अभिनेता संजीव मिश्रा ने दी मीडिया को । उन्होंने बताया कि ‘बदरीनाथ’ मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस की शूटिंग गुजरात में आज कल कर रहा हु । फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की फिटनेस क्वीन गार्गी पंडित भी नजर आ रही हैं जिन की शूटिंग पूरा हो चूका है । इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही लांच किया जायेगा। इस फिल्म को धीरू यादव यादव निर्देशित कर रहे है, जो इंडस्ट्री के काफी अनुभवी युवा निर्देशक हैं।
वहीं, फिल्म को लेकर धीरू यादव का कहना है कि फिल्म ‘बदरीनाथ’ को युवाओं का रेस्पांस खूब मिलेगा, क्योंकि इसके डायलॉग, एक्शन और गाने काफी खूबसूरत हैं। हमने इसके लिए सेट पर जमकर पसीना बहाया है और अब उसके फल को समाने लाने का समय आ गया है, जिसके लिए हमने जमकर काम किया है। फिल्म को हम जल्द ही रिलीज करेंगे। वहीं फिल्म की अभिनेत्री चांदनी सिंह ने कहा कि यह फिल्म मेरे दिल के करीब है, इसलिए भी मेरे लिए खास है। फिल्म की कहानी जितनी खूबसूरत है धीरू यादव ने उसे उसी खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है। उनके साथ काम करने में मजा भी खूब आया है।
उन्होंने कहा कि संजीव मिश्रा फिल्म में मेरे अपोजिट लीड कर रहे हैं। वो भी कमाल के अभिनेता हैं। उनमें काम को परफैक्शन के साथ करने की ललक है, जो उनके प्रतिभा को और भी निखराता है। मुझे उनके साथ काम कर बहुत बड़ा मजा आया। फिल्म के खलनायक संजय पांडेय ने फिल्म के बार में कहा कि फिल्म ‘बदरीनाथ’ का कंसेप्ट काफी इंप्रेसिव है। इसके सिक्वेंसेज इतने पावरफुल होने वाले हैं, जो काफी आकर्षक होगा। ‘बदरीनाथ’ नये जमाने की प्रेम काहानी है। इसमें दर्शकों को खूब मजा आने वाला है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2v5e6Wg
0 comments: