भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने झारखंड पुलिस जॉइन कर लिया है और उन्हें राँची क्राइम ब्रांच का मुखिया बनाया गया है । जी हां , रवि किशन इन दिनों झारखंड में अपनी हिंदी फिल्म हंच की शूटिंग में व्यस्त है । मंगलवार को फ़िल्म के गाने की शूटिंग पतरातू झील में की गई । फ़िल्म में प्रियंका मंडल रवि किशन के अपोजिट है। सोशल मीडिया पर गाने का दृश्य रवि किशन के निजी प्रचारक उदय भगत ने जारी किया जिनमे रवि किशन अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं । उल्लेखनीय है कि शूटिंग से पूर्व रवि किशन ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात की थी । आधे घंटे की इस मीटिंग में उन्होंने झारखंड में फिल्मसिटी निर्माण की पेशकश भी की । यही नही उन्होंने झारखंड को खूबसूरत लोकेशन की खान बताते हुए कहा कि सरकार जिस तरह फिल्मो को प्रोत्साहन दे रही है इससे आने वाले दिनों में झारखंड फिल्मी हब बन जायेगा क्योंकि यहां के खूबसूरत लोकेशन फिल्मकारों को आकर्षित कर रहा है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2v5qk25
0 comments: