रानी चटर्जी की फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग पूरी

Hi friend ZEE 55 Blog, There is an article you is the read title रानी चटर्जी की फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग पूरी. Zee 55 have Publish this article well for you to read and take the information in it. We are Publish post article like Bhojpuri Cinema Update, Latest Bhojpuri News, Videos Songs, Trailer; Celebrty Pictures, Bhojpuri Cinema Actress Pictures, Bhojpuri Movie Actors Images, Bhojpuriya Cinema Upcoming Movie and Release Date NEWS and other Hopefully you like this article. Title:- रानी चटर्जी की फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग पूरी

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग आगरा में पूरी हो चुकी है ! इस फिल्म में बिहार से आने वाले नवोदित अभिनेता रजनीकांत शुक्‍ला ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ को ड्रीम कम ट्रू बताया। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में काम करना मेरे लिए किसी सपने का सच होने से कम नहीं है। मेरे घर में कोई डॉक्‍टर है, कोई बिज़नेस मैन तो कोई इंजीनियर है। मगर मैं पहला ऐसा इंसान हूं, जो सिनेमा में अपनी जमीन बना रहा है। मुझे एक्टिंग पसंद है, इसलिए आज मैं यह फिल्‍म कर रहा हूं। उसमें भी खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी के साथ काम करने का सौभाग्‍य मुझे मिला है। इससे मैं काफी खुश हूं। बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है । इसको लेकर पूरी इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला और निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं।

रजनीकांत फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सेट का अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्‍म की पूरी यूनिट काफी सपोर्टिव है। खासकर दीपक त्रिपाठी ने मेरी काफी मदद की। वे फिल्‍म के निर्देशक हैं, मगर सेट पर काफी फ्रेंडली हैं। उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है। हमलोग एक यूनिट की तरह काम करते हैं और जब भी मेरा शॉट ओके होता है। तब सभी तालियां बजा कर मुझे प्रोत्‍साहन देते हैं। यह मेरे लिए एनर्जी का काम करता है। हालां‍कि शूटिंग शुरू होने के पहले 10 दिन तक मैं नर्वसनेस का शिकार रहा है। मगर रानी चटर्जी समेत सेट पर मौजूद सभी लोगों ने मेरी काफी मदद की है। इसलिए मैं सबको धन्‍यवाद कहना चाहूंगा।

फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला हैं। निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में रानी चटर्जी ,रजनीकांत के अलावा संजय पांडेय,आदित्य मोहन ,भावना सिंह चौहान ,अनूप अरोरा ,समर्थ चतुर्वेदी ,सोनू पांडेय ,नगीन वाडिल ,बी.आर.शाहु ,ग्लोरी मोहन्ता ,सुधाकर मिश्रा,शुशील कुमार आदि मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। गीतकार प्‍यारे लाल और आजाद सिंह है। लेखक मनोज पांडेय, एक्‍शन प्रदीप खड़के, नृत्‍य निर्देशक महेश आचार्य व विजय राम और डीओपी शिवा चौधरी हैं।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2mGeV4g
Previous Post
Next Post

0 comments: