वर्सेटाइल खलअभिनेता जय सिंह का जन्मदिन मुंबई के समीप मीरा रोड में उनके ईष्ट मित्रों द्वारा सरप्राइज जन्मदिन की पार्टी मनाई गई। मीरा रोड में जय सिंह को किसी विशेष कार्य के नाम पर औपचारिक मुलाकात के लिए आग्रह पूर्ण बुलाया गया और जब वे वहाँ पर पहुंचे तो हैप्पी बर्थडे विश करके केक काट कर सरप्राइज बर्थडे मनाया गया। उस वक्त वहाँ पर बहुत से गणमान्य जनों सहित अभिनेता बालेश्वर सिंह, अयाज खान, अनूप लोटा तिवारी, राजेश सिंह, राजा मयाल, प्रमोद देथे दादा, कमलेश गुप्ता, जीतू बाबा, निर्देशक संजय श्रीवास्तव, आनंद सिंह आदि फिल्म से बहुत से लोग मौजूद थे। विदित हो कि जिस दिन उनका जन्मदिन था, उस दिन आधी रात से लेकर सुबह और पूरे दिन तक बधाईयों व शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। सोशल नेटवर्क, फोन कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप व मैसेंजर पर भी उनके चाहने वाले व उनके करीबी मित्रों ने जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दिया। सभी आगंतुकों व अतिथियों एवं सभी शुभचिंतकों को जय सिंह ने तहेदिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि जय सिंह इन दिनों पावरस्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म शेर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं। जय सिंह की आने वाली फिल्में मै नागिन तू सपेरा, मेरी जान तिरंगा, मैंने उनको सजन चुन लिया, राजा आदि है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2uVf9ZP
0 comments: