भोजपुरी फिल्म ”हम बदला लेंगे” की शूटिंग 12 अगस्त से मुंबई में किया जायेगा ! इस भोजपुरी फिल्म कुल में 11 गाने है जो एक से बढ़ कर एक गाने है ,जिस का संगीत दामोदर राव ने तैयार किया है ! उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के रहने वाले प्रिंस अग्रवाल ( नवोदित ) अभिनेता को भोजपुरी अभिनेत्री गार्गी पंडित के साथ भोजपुरिया पर्दे पर लांच किया जायेगा जिस के लिए गार्गी को अनुबंधित कर लिया गया है ! फिल्म में आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता का जबरदस्त आइटम गाना है जो हमेसा भोजपुरिया लोगो की पसंद आती है ! इस फिल्म का निर्देशक मोहम्मद हबीब कर रहे है !
फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रिंस अग्रवाल (नवोदित), गार्गी पंडित, माही खान, ग्लोरी मोहन्ता, संजय पांडेय, मनीष चतुर्वेदी, असलम वाडकर, जनार्दन मिश्रा, अनवर कवीस, फारुक, शेष नाथ आदि है ।
निर्माता हरिप्रिया श्री प्रोडक्शन, निर्देशक मोहम्मद हबीब, लेखक एस.आर.सागर, पटकथा एस .बी .मोहन, गीत : राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, एस. आर. सागर, संगीत : दामोदर राव, छायांकन डी.के. शर्मा, डांस मास्टर प्रसून खरका और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2OOvM1D
0 comments: