2017 में भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखते ही डिशुम चैनल ने इंटरनेशनल भोजपुरी फ़िल्म अवार्डस् ( आईबीएफए) का लंदन में सफल आयोजन कर ये बता दिया था कि डिशुम भोजपुरी भाषा और संस्कृति को एक नये मुकाम पर ले जाना चाहता है… डिशुम द्वारा इस वर्ष आईबीएफए का सफल आयोजन 21 अगस्त 2018 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में किया गया… जिसमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, कृष्णा अभिषेक, विनय आनंद, कुमार शानू, डिनो मोरिया, यश कुमार, आम्रपाली दुबे, मधु शर्मा, रश्मि देसाई, संभावना सेठ, पायल रोहतगी, शुभी शर्मा जैसे भोजपुरी और बाॅलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपनी मौजूदगी और धमाकेदार परफाॅरमेंस से अवार्ड शो में चार चांद लगा दिया।
भोजपुरी और बाॅलीवुड फिल्म-टेलीविजन के बड़े सितारों से सजे डिशुम इंटरनेशनल भोजपुरी फ़िल्म अवार्डस् का प्रसारण 15 अगस्त को रात आठ बजे, डिशुम चैनल पर होगा… 15 अगस्त को ही डिशुम भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में अपना पहला साल पूरा कर रहा है… चूंकि इस अवार्ड शो का प्रसारण भारत की आज़ादी के 72वें वर्ष पर किया जा रहा है इसलिए मनोरंजन के साथ देशभक्ति का रंग भी नज़र आयेगा… मनोज तिवारी और दिनेश लाला यादव निरहुआ द्वारा देशभक्ति क भावना से सराबोर परफाॅरमेंस इस अवार्ड शो का मुख्य आर्कषण है। इस शो की कामयाबी के लिए डिशुम चैनल के साथ भोजपुरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकार भी बढ़-चढ़ कर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
इस शो के टाईटल स्पाॅन्सर श्याम स्टील, पावर्ड बाई स्पाॅन्सर चिक शैम्पू और क्लोज अप, डिजिटल पार्टनर जीयो डिजिटल लाइफ, ब्यूटी पार्टनर विक्को टरमरीक और एसोसिएट स्पाॅन्सर ग्रेट व्हाइट इलेक्ट्रीकल हैं। चैनल के सीओओ पार्था डे ने बताया कि डिशुम अपने भोजपुरी दर्शकों के लिए इस साल भोजपुरी माटी की खुशबू से सराबोर कई ऐसे नये कार्यक्रम लेकर आ रहा है जो भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में पहली बार देखने को मिलेंगी… चैनल की संस्थापक निदेशक अपर्णा शाह ने बताया कि 15 अगस्त को आईबीएफए के साथ शुरु हो रहा डिशुम का ये जश्न, नये-नये शोज के साथ छठ पूजा तक जारी रहेगा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2P5OWzY
0 comments: