भोजपुरी फ़िल्म उधोग व दर्शको के लिए एक और सरप्राइज़ पैक भड़ी खबर सामने आ रही है,चर्चा यह कि भोजपुरी जगत में मात्र बारह साल का बालकलाकार आयुष सिंह राजपूत भोजपुरी स्क्रीन पर पहली बार अपनी होम प्रोडक्शन दास गणेशाय 143 इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म “लागल रहा ए राजा जी पार्ट 2 से एंट्री कर रहे है,वो भी रोमांटिक रोल मे,जिसमे वो कई लड़कियों के साथ इश्क़ फ़रमाते दिखेंगे।हाल में ही इस फ़िल्म फर्स्ट शेड्यूल कंप्लीट किया गया।फ़िल्म के शूटिंग के दौरान उनकी अभिनय का दीवाना पूरी फिल्म यूनिट हो गई थी,यह खबर हवा की तरह फैल गया है।फ़िल्म विशेषज्ञ ऐसी आशा कर रहे है कि आने वाला समय का सुपरस्टार बालकलाकार के रूप में आयुष को पूरी इंडस्ट्री देखेगी।इस फ़िल्म के मेकर खुद उनके पिता जी दिलीप सिंह राजपूत है जबकि निर्देशक रमाकांत प्रसाद है,बाकी कलाकरो में विशाल सिंह,तनुश्री,नरमुंडा स्वामी,प्रेम दुबे,सीपी भट्ट ,लभली सिंह और टीनू वर्मा है।फ़िल्म का विषय वस्तु बड़ी ही अच्छी है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2w4ae8H
0 comments: