सिद्धि मोशन पिक्चर प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म शंकर का शुभ मुहूर्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैन्ट स्थित द ग्रैंड रेडीएन्ट होटल में धूमधाम से किया गया। मुहूर्त के शुभ अवसर पर बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। सभी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की सफलता के लिए बहुत सारी कामना की। फिल्म के निर्माता आशीष सिंह व यशराज शर्मा हैं। निर्देशक सूरज गिरी हैं। सह निर्माता सुनील व मान सिंह हैं। इस फिल्म में पहली बार एक साथ करोड़ो दिलों पर राज कर रहे स्टाइलिश स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और करोड़ों दिलों की धड़कन लुलिया गर्ल निधि झा बतौर नायक-नायिका स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। यह फ़िल्म सनातनी रूढ़िवादिता पर कुठाराघात करती है। फ़िल्म की टेकिंग और मेकिंग पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। दर्शक जब भी यह फ़िल्म देखेंगे तो खूब आनन्दित होंगे और दूसरे को भी यह फ़िल्म देखने के लिए ज़रूर कहेंगे। फिल्म की शूटिंग अति शीघ्र ही लखनऊ के मनोरम और पर्यटन स्थलों पर की जाएगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2LI6Bee
0 comments: