देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अभिनेत्री गुंजन पंत ने शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने रूंधे गले से गुंजन ने कहा कि आज देश ने एक ऐसे राजनेता को खो दिया है, जो समस्त देशवासियों के दिलों में बसते थे। गुंजन ने कहा कि अटल जी बचपन से मेरे पसंदीदा नेता रहे हैं। खास कर उनकी कविता की मैं सबसे बड़ी फैन हूं। उनकी कविताओं जीवन जीने के लिए प्रेरणा छुपी रहती थी। उनके निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध रह गई।
गुंजन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हमेशा प्यार और शांति की राजनीति की। वे नफरत की राजनीति नहीं करते थे। यही वजह है कि वे पक्ष हो या विपक्ष, सबों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने देश के लिए जो किया, वो अविस्मरणीय है। उनके लिए देश की करोड़ों जनता में आदर व सम्मान है। मुझे उनका भाषण बेहद पसंद था। जब – जब वो लोकसभा में भाषण देते थे, तो मेरी कोशिश होती थी कि उनको सुनूं। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, मगर वे हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगे।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2OIBHUW
0 comments: