पर्दे पर हर तरह की भूमिका को जीवंत करने वाले और भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही का नया अवतार नजर आने वाला है वेब सीरीज पुलिस वाला मुजरिम में और उन्हें पुलिस वाला मुजरिम बनाया है अनिल काबरा ने । इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले निर्माता अनिल काबरा ने डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनने का फैसला किया है और बतौर निर्माता उनकी पहली वेबसिरिज पुलिस वाला मुजरिम की दूसरे चरण की शूटिंग शुरू हो चुकी है । निर्देशक धीरज ठाकुर की इस वेबसिरिज में पांच लोगों की कहानी को दर्शाया गया है और इन पांचों किरदार में हैं भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही , कनक पांडे , किशन राय , आयुषी तिवारी और प्रेरणा सुषमा । निर्देशक धीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि इसकी कहानी ही इसकी यू एस पी है । आपको बता दें कि अनिल काबरा की एक फ़िल्म चैंपियन फिलहाल फ्लोर पर है जिसमे रवि किशन , कनक पांडे , राजू सिंह माही , मोनिका राय , किशन राय और आयुषी तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । अनिल काबरा ने बताया कि वेबसिरिज की कहानी हर वर्ग के दर्शको को पसंद आएगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2vC3cbJ
0 comments: