भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया । मुम्बई में आयोजित एक समारोह में उन्होंने अपने जन्मदिन का केक काटा । इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालो में रवि किशन , परितोष त्रिपाठी , सुरेंद्र पाल , अक्षरा सिंह , प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह , आदित्य ओझा , मधुवेन्द्र राय , स्मृति सिन्हा , प्रणव वत्स , संगीता तिवारी , लवी रोहतगी , अनारा गुप्ता , सुनीता तिवारी सहित फ़िल्म जगत के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि कम समय मे सर्वाधिक फिल्मो का रिकॉर्ड बना चुकी अंजना सिंह इन दिनों भी काफी व्यस्त अभिनेत्रियों की कतार में है । उनकी आने वाली फिल्मो में रवि किशन के साथ सनकी दरोगा सहित कई फिल्मे हैं । सनकी दरोगा अगले महीने ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देगी । हाल ही में मलेशिया में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी अंजना सिंह ने कहा कि पिछले सात साल से फ़िल्म जगत के अपने दोस्तो के साथ अपना जन्मदिन मना रही है और हर साल उन्हें अपने दोस्तों से भरपूर प्यार मिलता है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2MxqzKb
0 comments: