अमृत फ़िल्म प्रोडक्शन्स एवं लक्ष्य मीडिया एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म कब्जा का मुहूर्त धूमधाम से मुंबई के एबी साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से किया गया। मुहूर्त के शुभ अवसर पर छोटेबाबा बसही के संगीत निर्देशन में एक गीत भी रिकॉर्ड किया गया, जिसे लोकप्रिय गायिका इंदू सोनाली ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। मुहूर्त के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार थे। यह म्यूजिक कम्पनी मुहूर्त के समय से ही इस फिल्म से जुड़ गयी है, जिससे एक बेहतरीन फिल्म बनने में भरपूर सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर फिल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित होकर पूरी टीम को बधाई दिए और फिल्म की सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी। इस फिल्म में सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म के हर एक तकनीकी पहलुओं पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है। फ़िल्म के लेखक निर्देशक करन डोगरा हैं। संगीतकार छोटेबाबा बहुत ही मधुर फिल्म का संगीत बना रहे हैं। सभी गाने बहुत ही कर्णप्रिय हैं। फिल्म का छायांकन नंदलाल चौधरी, नृत्य प्रवीण भारिया का है। अभिनेता लक्ष्य डोगरा की बतौर हीरो यह दूसरी फिल्म है, इसके पहले उन्होंने कर्मयुग में जबरदस्त अभिनय कर चुके हैं। इस फिल्म के जरिये गायक अमित सिंह बतौर हीरो लांच हो रहे हैं। मुख्य कलाकार अमित सिंह, लक्ष्य डोगरा, बालेश्वर सिंह, गिरीश शर्मा, संजय वर्मा आदि हैं, अन्य कई प्रमुख कलाकारों का चयन जारी है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2MpYit2
0 comments: