भोजपुरी फिल्मों के सिनेस्टार प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू की अब नायक से गायक की ओर रुख कर दिया है। भोजपुरी सिनेमा जगत में अक्सर गायक ही नायक के रूप में दिखे जाते है ,लेकिन प्रदीप पांडेय चिंटू एकलौता ऐसा अभिनेता है जो पहले नायक के रूप में दर्शको को अपनी मनमोहक अंदाज़ से एंटरटेन किया ,अब चिंटू अपने गायकी से भी दर्शको को भरपूर मनोरंजन करवा रहे है।
हाल में उन्होंने एक नई काँवर भजन में अपनी आवाज दिया है जिस बोल है”पांडेय जी का बेटा हूँ”इस गाने का वीडियो बीते दिन वीनस म्यूजिक कंपनी से अपने यूट्यूब चैनल पर लांच कर दिया,लांच होते ही दर्शको का व्यूज का तांता लगा हूँ हर एक एक लोग इसे डाउनलोड करके इस गाने को खूब सुन रहे है।चिंटू के साथ इस गाने में गायिक इंदु सोनाली ने भी अपनी आवाज दी है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2OM3K5R
0 comments: