भोजपुरी फ़िल्म उधोग में हिंदी फिल्मों के टाईटलो पर फ़िल्म निर्माण का प्रचलन दो सालो से शुरू हो गया है।अब इसी दशक में हिंदी टाईटल पर भोजपुरी फ़िल्म”यारा तेरी यारी”का निर्माण जुद्धस्तसर पर हाल में ही सम्पन किया गया।हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह है जो “पवन राजा “जैसी हिट फिल्मों के निर्माण कर चुके है।जबकि निर्देशक शिवजीत कुमार ,लेखक वीरू ठाकुर,संगीत छोटे बाबा,डीओपी वेकेंट महेश ,एक्शन प्रदीप खड़का व प्रचारक सोनू निगम है।दोस्ती पर आधारित फिल्म का मूल विषय बस्तु यह है कि आज के समय मे दोस्ती किस प्रकार के होते है? कैसे लोगो दे करनी चाहिए, और एक दूसरे किस तरह से मददगार बनते है।वो सारी चीजों फ़िल्म का यूएसपी है। फ़िल्म पूरी तरह से परिवारिक है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार है अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडेय,निधि झा,प्रीति विश्वास,आनंद मोहन, विनोद मिश्रा, धामा वर्मा,संजीव मिश्रा देव सिंह व अन्य है।गैरतलब की बात यह है कि पूरी फिल्म की शूटिंग झारखण्ड रांची शहर के रमणीय लोकेशनो पर की गई है फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चालू है
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2LW4UPt
0 comments: