अपनी धुन में पक्के वर्सटाइल अभिनेता आदित्य मोहन इन दिनों काफी व्यस्त कलाकार बन गए हैं। पिछले कई महीनों से वे एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग एवं नाट्य मंचन में लगातार व्यस्त हैं। वैसे तो हमेशा कोई न कोई फ़िल्म कोई फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त ही रहते हैं, मगर अप्रैल महीने से वे लगातार एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने अप्रैल माह के शुरुआत में ही फ़िल्म दिल दिया है जान भी देंगे की शूटिंग मऊ और बनारस (वाराणसी) में पूरी किया है। जिसके निर्माता दीनानाथ चौरसिया हैं तथा निर्देशक शमीम सैयद हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भक्त नरसी की कहानी, नरसी की जुबानी राजस्थानी नट सम्राट राजेश मंडलोई कृत राजस्थानी नाटक नानी बाई रो मायरो का मंचन किये हैं। उसके बाद वे निर्माता शिवा अग्रवाल और निर्देशक रतन राहा की भोजपुरी फिल्म तकरार शूटिंग सिलवासा में, निर्माता दिनेश तिवारी और निर्देशक धनंजय सिंह की फ़िल्म परिवार के बाबू की शूटिंग लखनऊ में, निर्माता सत्येन्द्र शुक्ला, चन्द्रकान्त शुक्ला व निर्देशक दीपक त्रिपाठी की फ़िल्म जीरो बनल हीरो की शूटिंग आगरा में किये हैं। अब वे हिंदी फ़िल्म मन क्यूँ बहका रे को शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच नाटक नानी बाई रे मायरो का मंचन 5 अगस्त को बंगलोर में किये हैं। उसके बाद शूटिंग से समय निकाल कर आदित्य मोहन उसी नाटक का मंचन 15 अगस्त को सूरत में और 2 सेप्टेंबर को हैदराबाद में करने वाले हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2M4SAvt
0 comments: