भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अदाकारा संगीता तिवारी ने फ़िल्म जगत की नामी गिरामी हस्तियों की मौजूदगी में धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया । इस मौके पर उनके निर्देशक भाई दीपक तिवारी की फ़िल्म कॉन्ट्रैक्ट किलर का भी मुहूर्त किया गया । जन्मदिन समारोह में इम्पा अध्यक्ष टी पी अग्रवाल , अनिल काबरा , अभय सिन्हा , प्रणव वत्स , अंजना सिंह , स्मृति सिन्हा , अनारा गुप्ता , लवी रोहतगी , सुनीता तिवारी , राजू सिंह माही और जाने माने कलाकार हेमंत पांडे भी मौजूद थे । संगीता तिवारी ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि यह जन्मदिन उनके लिए खास है क्योंकि इस दिन उनका भतीजा संकेत तिवारी बतौर हीरो फ़िल्म जगत में कदम रख रहा है । आपको बता दें कि रवि किशन के साथ ए बलम परदेसी से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली संगीता ने 50 से भी अधिक फिल्मो में अभिनय किया है । हाल ही में वो भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही के साथ तू ही तो मेरी जान है राधा 2 में नजर आई थी । संगीता ने अभिनय के साथ साथ फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है । उनके जन्मदिन पर लांच हुई कॉन्ट्रैक्ट कीलर का निर्माण से भी वह जुड़ी हैं ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2KXnLV2
0 comments: