भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (BIPL-3) के तीसरे सीजन की शुरूआत जल्द ही होनी है, जिसके लिए मुंबई में खिलाडि़यों का ऑक्शन किया गया। इस ऑक्शन में एक बार फिर से अभिनेता जय यादव, टीम भोजपुरी जवान की ओर से क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे, जिसके कप्तान भोजपुरी जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं। इसके लिए भोजपुरी जवान के कोच सौरभ सिंह और उपकप्तान प्रवेशलाल यादव ने अपनी टीम के लिए अनुबंधित किया है। ऑक्शन के दौरान उन्होंने सुपर स्टार रवि किशन की टीम भोजपुरी योद्धा से उपर बोली लगाकर जय यादव को खरीदा है। इस बारे में प्रवेशलाल यादव ने कहा कि जय यादव एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं, इसलिए हमने उन्हें अपनी टीम में BIPL-3 में भी अपनी टीम में शामिल किया है।
निरहुआ की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित जय यादव ने कहा कि BIPL-3 में भोजपुरी जवान मेरी फेवरेट टीम है और इस टीम में मेरी मिचुअल अंडरस्टेंडिंग भी काफी है। इसलिए भी मैं यहां आना चाहता था। पिछले सीजन में भी मैं इसी टीम से खेला था, तब दिनेशलाल यादव निरहुआ की कप्तानी में खेलने का अनुभव मुझे पहली बार प्राप्त हुआ था। वहीं, खुद निरहुआ कह चुके हैं कि जय यादव एक अच्छे खिलाड़ी हैं, जो टीम में बैट और बॉल दोनों से अच्छा परफॉर्म करते हैं। निरहुआ की मानें तो BIPL-3 का यह सीजन भी बेहद रोमांचक होने वाला है। यह मौका खेल के साथ – साथ अपनी इंडस्ट्री के लोगों के साथ एक गेट टू गेदर जैसा भी है,जहां इंडस्ट्री के लोग एक दूसरे मिलते हैं और इंडस्ट्री की तरक्की के लिए बातें भी होती हैं। क्योंकि आम दिनों में सभी अपने – अपने प्रोजेक्टस को लेकर व्यस्त होते हैं। ऐसे में यह प्लेटफॉर्म एक उम्दा मंच है,जहां खेल के साथ हमारा रियूनियन भी हो जाता है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PZ1HN5
0 comments: