भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के साथ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे ने एक स्पेशल सांग की शूटिंग गत दिनों मुंबई के एक स्टूडियो में भव्य सेट पर किया। पवन सिंह और आम्रपाली दूबे रोमांटिक जोड़ी में काफी आकर्षक लग रहे हैं। इस विशेष गाना का फिल्मांकन भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया के रोमांचक मोड़ पर रोमांटिक टच देने के लिए किया गया है। अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा जा है।
फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं । उनका अब तक का छायांकन का अनुभव बड़ा ही कारगर साबित हो रहा है। सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। फिल्म के निर्माता दिल बड़ा करके बेहतरीन निर्माण कर रहे हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम। हैं फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, मारधाड़ एस मल्लेश हैं। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते पर बनी फिल्म की मुख्य भूमिका में पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, स्वीटी सिंह हैं तथा मेहमान कलाकार आम्रपाली दूबे हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह और आम्रपाली पहली बार सुपरहिट गाना राते दिया बुता के में धमाल मचाये थे और वह गाना सुपरडूपर हिट होने के साथ ही साथ बहुत से रेकॉर्ड तोड़ दिये थे। अब एक बार फिर वही जादू चलने वाला है फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया में। दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट होने वाला है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2AuZymV
0 comments: