भोजपुरी फ़िल्मों के मेगा स्टार रवि किशन निखिल आडवाणी की अगली फ़िल्म बाटला हाउस में जॉन इब्राहम के साथ नज़र आएँगे । ख़ुद निखिल आडवाणी ने माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी । उन्होंने ना सिर्फ़ जानकारी दी बल्कि रवि किशन को अपना फ़ेवरेट ऐक्टर भी बताया । उन्होंने फ़िल्म का एक दृश्य का फ़ोटो भी शेयर किया है जिसने रवि किशन और जॉन साथ नज़र आ रहे हैं । रवि किशन ने बताया की बाटला हाउस दिल्ली के बहुचर्चित एनकाउंटर पर आधारित है जिसने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया था । हालाँकि उन्होंने अपने रोल का ख़ुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने निखिल आडवाणी की ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि फ़िल्म में वे एक पावर फूल भूमिका में हैं । फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2R9nTUK
0 comments: