भोजपुरी फ़िल्म जगत ने एकता स्थापित करने के उद्देश्य से प्रवेश लाल यादव द्वारा शुरू किए गए भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग यानी बी.आइ.पी.एल के तीसरे सीजन की आगाज हो चुका है। ये सीजन भी पहले के दोनों सीजन की तरह ही धमाकेदार होने वाला है। इस बार निरहुआ की टीम भोजपुरी जवान ने मनोज तिवारी की टीम से ज्यादा कीमत देकर भोजपुरी जवान टीम के खिलाड़ी सुधीर सिंह को खरीद गया है। दो साल से भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के टीम से खेलते थे सुधीर सिंह पर इस बारसबसे ज्यादा कीमत देकर दिनेश लाल यादव की टीम ने सुधीर सिंह को ख़रीदा है ! सुधीर सिंह मनोज तिवारी के टीम से एक बार सेंचुरी मार कर मैन आफ द मैच का किताब जीत चुके है ! इस बार बी.आई.पी.एल में तीन टीम एक साथ खेलेगी पहल रवि किशन किशन की टीम ,दूसरा मनोज तिवारी की टीम ,तीसरा दिनेश लाल यादव की टीम !
सुधीर सिंह जल्द ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं। सुधीर की भोजपुरी फ़िल्म ”प्रेमग्रंथ” की शूटिंग मार्च से शुरू होने वाली है। इस फ़िल्म में सुधीर बिग बॉस फेम मोनालिसा के साथ नजर आने वाले हैं। इस बारे में सुधीर ने बताया कि मैं मार्च से फ़िल्म ”प्रेमग्रंथ” की शूटिंग शुरू करने वाला हूँ साथ मे मोनालिसा के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2EWYRXU
0 comments: