डाबरा वर्ल्ड फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “दिल दिया है जान भी देंगे” का फर्स्ट लुक मुंबई में आउट किया गया ! इस औसर पर फिल्म के अभिनेता आदितय मोहन ने बताया की फिल्म बनकर कर तैयार है जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा ! फिल्म पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है जो फिल्म ”नदिया के पार” की याद दिलाएगी ! फिल्म के निर्देशक शमीम सईद बहुत अच्छे निर्देशक जिन्होने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है उन की जितनी तारीफ की जाये कम है ! फिल्म की अभिनेत्री भावना सिंह चौहान ने भी बहुत अच्छ अभिनय किया है जिन के पिता का किरदार का रहे अभिनेता सम्राट जी ने पहली बार भोजपुरिया फ़िल्मी पर्दे पर अपने अभिनय से एक अलग छाप बनायेगे फिल्म जगत में !
फिल्म के निर्माता विकास सम्राट ( विक्की ),निर्देशक शमीम सईद ,लेखक भृग वृंदा ,गीत भृग वृंदा ,संगीत राज सेन ,छायांकन नजीर खान ,फाइट श्रवण ,डांस मास्टर महेश आचार्या,सह निर्माता दीनानाथ चोरसिया,संतोष डाबरा,ई. पी.मुरारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है आदित्य मोहन ,भावना सिंह चौहान ,सम्राट ,विमल ,काजल ,शिवा वर्मा ,सीमा सिंह ,निधि चौहान ,प्रिय शर्मा ,सोनी ,कोमल ,प्रमेश यादव ,श्रवण यादव और संतोष भारती है !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2SFPw9r
0 comments: